2.WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और आर ट्रुथ की अनोखी जोड़ी
इस हफ्ते राॅ में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और आर ट्रुथ की अनोखी जोड़ी ने बॉबी लैश्ले & MVP की जोड़ी का सामना किया। आपको बता दें इस मैच के दौरान WWE चैंपियनशिप दांव पर थी और इस मैच के दौरान मैकइंटायर से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मैच के आखिर में ड्रू मैकइंटायर ने MVP को क्लेमोर किक देकर धराशाई कर दिया और आर ट्रुथ ने MVP को पिन करते हुए मैच जीत लिया।
1.ऐज की WWE में वापसी के लिए क्रिश्चियन पर हुआ हमला?
ऐज के खास दोस्त क्रिश्चियन इस हफ्ते राॅ में रैंडी ऑर्टन का सामना किया और इस दौरान ऑर्टन ने शो के मेन इवेंट में उन्हें मैच लड़ने के लिए मना लिया। हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही रिक फ्लेयर ने क्रिश्चियन को लो ब्लो दे दिया और ऑर्टन ने इसका फायदा उठाते हुए पंट किक देते हुए मैच जीत लिया। क्रिश्चियन पर इस तरह हमला करके रैंडी ऑर्टन ने ऐज को वापसी पर मजबूर कर दिया है और अब यह देखना रोचक होगा कि ऐज कब तक वापसी कर क्रिश्चियन का बदला लेने वाले हैं।