इस हफ्ते WWE मंडे नाइट रॉ (Raw) में 24*7 चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के अंत में अकीरा टोजावा ने चौंकाते हुए अपने करियर में तीसरी बार 24*7 चैंपियनशिप को अपने नाम किया। गौर करने वाली बात यह रही है कि शेल्टन बेंजामिन को बिना पिन हुए ही अपने टाइटल को गंवाना पड़ा। THIRD TIME'S A CHARM.@TozawaAkira has REGAINED the #247Championship on #WWERaw! pic.twitter.com/26pSBemCr6— WWE (@WWE) August 4, 2020भले ही शेल्टन बेंजामिन रॉ में 24*7 चैंपियन के तौर पर आए थे, लेकिन मुकाबले से पहले उनकी चैंपियनशिप आर ट्रुथ ने चोरी कर ली थी और बाद में अपने टाइटल को उन्हें गंवाना पड़ गया। WWE सुपरस्टार MVP और बॉबी लैश्ले ने भी दिया मैच में दखल मुकाबले की शुरुआत में शेल्टन बेंजामिन ने कंट्रोल बनाना शुरू किया और आर ट्रुथ पर अटैक किया। इसके बाद उन्होंने अकीरा टोजावा पर अटैक करना शुरू किया और इस बीच उनके ऊपर पावरबॉम्ब मूव भी लगाया। इस बीच टोजावा का एक निंजा साथी ने रिंग में आकर बेंजामिन पर अटैक करना चाहा, लेकिन शेल्टन बेंजामिन ने उनका बुरा हाल कर दिया। दूसरी तरफ रिंग के बाहर बेंजामिन के साथी MVP और बॉबी लैश्ले ने बचे हुए निंजा को मारना शुरू कर दिया और उनकी हालत को बहुत ज्यादा खराब कर दिया। हालांकि पूरे बवाल का फायदा अकीरा टोजावा ने उठाया और आर ट्रुथ को बिग सेंटन मूव देकर पिन करते हुए तीसरी बार अपने करियर में WWE 24*7 चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया। EXCLUSIVE: @TozawaAkira has the #247Championship and NO TIME for an interview right now! Sorry, @sarahschreib! 😔#WWERaw pic.twitter.com/ORfGDZCDCE— WWE Network (@WWENetwork) August 4, 2020मैच के बाद लैश्ले और MVP रिंग में जरूर आए, लेकिन अकीरा टोजावा वहां से भाग गए और क्राउड एरिया के जरिए वहां से भाग गए। निश्चित ही MVP और उनकी टीम के लिए मंडे नाइट रॉ बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार नाया जैक्स को किया गया सस्पेंडआपको बता दें कि रॉ के पहले ही मैच में MVP को अपोलो क्रूज के हाथों यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब MVP और क्रूज के बीच मुकाबला समरस्लैम पीपीवी में यूएस चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। दूसरी तरफ देखना होगा कि क्या शेल्टन बेंजामिन एक बार फिर WWE 24*7 चैंपियनशिप को जीतने में कामयाब होते है या नहीं। इसके अलावा यह भी देखना दिलचस्प होगा कि अकीरा टोजावा कितने समय तक इस चैंपियनशिप को अपने पास रखने में कामयाब हो पाते हैं। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 3 अगस्त, 2020