इस हफ्ते हुआ WWE रॉ का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा। शो में काफी कुछ देखने को मिला, तो कंपनी ने अगले हफ्ते रॉ के शो के अलावा समरस्लैम के लिए भी अहम मैचों का ऐलान किया। शो की शुरुआत अपोलो क्रूज और MVP के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच के साथ हुआ और आखिरकार रियल चैंपियन मिला।
इसके अलावा असुका ने अपनी दोस्त कायरी सेन के ऊपर हुए खतरनाक हमले का बदले लेने की पूरी कोशिश की और इस बीच उन्हें अगले हफ्ते के लिए बड़ा मैच भी मिला है। WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने समरस्लैम के अपने प्रतिद्वंदी रैंडी ऑर्टन के ऊपर जमकर निशाना साधा और उनको लेकर काफी कुछ कहा।
यह भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स- 3 अगस्त, 2020
सैथ रॉलिंस ने कमेंटेटर को अपना निशाना बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में यह उन्हीं के ऊपर भारी पड़ा। इसके अलावा रॉ में 24*7 चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने को मिला।
आइए नजर डालते हैं WWE रॉ के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) अपोलो क्रूज ने MVP को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने उनके अटैक करने का प्रयास किया, लेकिन यूएस चैंपियन खुद को बचाने में कामयाब हुए।
यह भी पढ़ें: पूर्व चैंपियन नाया जैक्स को किया गया सस्पेंड