WWE रॉ (Raw) में टैलेंटेड सुपरस्टार्स की पर्याप्त संख्या मौजूद है, हालांकि, दो टॉप सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स (Aj Styles) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) इस वक्त रेड ब्रांड के टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं। आपको बता दें, एजे स्टाइल्स वर्तमान समय में ओमोस (Omos) के साथ Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। वहीं, रैंडी ऑर्टन ने इस वक्त Raw में रिडल के साथ अजीब टैग टीम बना लिया है। WrestleVotes के रिपोर्ट्स की माने तो WWE को रेड ब्रांड में कुछ नए चेहरो की जरूरत है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको नए WWE SmackDown टैग टीम चैंपियंस रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के बारे में जरूर जाननी चाहिएयही कारण है कि Raw में डेमियन प्रीस्ट को बड़ा पुश देने का फैसला किया जा सकता है। इसके अलावा दूसरा आईडिया एलिस्टर ब्लैक को Raw में लाने का है। ब्लैक ने वापसी के बाद अपने दिए प्रोमो में हील सुपरस्टार के लक्षण दिखाए हैं और एक हील सुपरस्टार के रूप में ब्लैक को SmackDown की तुलना में Raw में ज्यादा मौके मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम एलिस्टर ब्लैक के Raw में 5 जबरदस्त फ्यूड्स के बारे में चर्चा करने वाले हैं।5- WWE Raw सुपरस्टार जैफ हार्डी vs एलिस्टर ब्लैकjeff hardy... aleister black.... i see potential. #WWERaw pic.twitter.com/s3TkDo7ngS— WorldCassWrestling (@world_cass) October 13, 2020एलिस्टर ब्लैक ने वापसी के बाद से ही यह संकेत दे दिए हैं कि उनका नया कैरेक्टर सुपरनैचुरल है। आपको बता दें, जैफ हार्डी भी अपने करियर के दौरान कई मौके पर सुपरनैचुरल कैरेक्टर में दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, वर्तमान समय में जैफ को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं और उन्हें लोअर कार्ड में बुक करने के बजाए एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ फ्यूड करने देना चाहिए।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बड़ा सुपरस्टार कर सकता है AEW में डेब्यू, रिंग में खतरनाक होने की वजह से सुपरस्टार का पुश रोका गया थायह काफी शर्म की बात होगी अगर जैफ को WWE में उनके सुपरनैचुरल कैरेक्टर में आने का मौका न मिले। अगर जैफ हार्डी, एलिस्टर ब्लैक के साथ फ्यूड करते हैं तो उन्हें अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में आने का मौका मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं