WWE WrestleMania BackLash पीपीवी का समापन हो चुका है और इस पीपीवी में बाप-बेटे की जोड़ी यानि रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) & डॉमिनिक (Dominik), डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) & रॉबर्ट रूड (Robert Roode) को हराकर SmackDown टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा करने में कामयाब रहे। आपको बता दें, रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक की इस जीत की रेसलिंग जगत में काफी चर्चा हो रही है और फैंस के साथ-साथ दिग्गज स्टार्स भी नए चैंपियंस को बधाई दे रहे हैं।
यह देखना रोचक होगा कि रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक SmackDown टैग टीम चैंपियंस के रूप में ब्लू ब्रांड के टैग-टीम डिवीजन में क्या नया बदलाव लाने वाले हैं। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि नए चैंपियंस की वजह से SmackDown टैग टीम डिवीजन में नया रोमांच पैदा होने वाला है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि आपको नए WWE SmackDown टैग टीम चैंपियंस रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के बारे में जरूर जाननी चाहिए।
5- WWE सुपरस्टार डॉमिनिक अपने पिता रे मिस्टीरियो से हाईट में काफी लंबे हैं
पिता पुत्र की हाईट लगभग जैसी होती है, हालांकि, डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो के केस में ऐसा नहीं है। आपको बता दें, रे मिस्टीरियो केवल 5 फीट 6 इंच लंबे हैं लेकिन उनकी कम हाईट उन्हें WWE में बड़ा सुपरस्टार बनने से रोक नहीं पाई। वहीं, डॉमिनिक अपने पिता रे मिस्टीरियो के बिल्कुल अलग हैं और 6 फीट 2 इंच लंबे डॉमिनिक अपने परिवार में सबसे ज्यादा लंबे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक WWE WrestleMania BackLash में नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनें
देखा जाए तो डॉमिनिक क्रूजरवेट डिवीजन में कम्पीट करने के हिसाब से काफी लंबे हैं। हालांकि, डॉमिनिक की साइज किसी परफेक्ट WWE सुपरस्टार की तरह है और यह चीज उन्हें आने वाले समय में WWE में बड़ा स्टार बनने में मदद कर सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं
4- WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने खुद रे मिस्टीरियो से रेसलर बनने की इच्छा जाहिर की थी
WWE लैजेंड रे मिस्टीरियो रेसलिंग परिवार से ताल्लुक रखते हैं, हालांकि, उन्होंने कभी भी अपने बेटे डॉमिनिक पर रेसलिंग ज्वाइन करने का दवाब नहीं बनाया था। यही नहीं, रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक से इस बारे में बात तक नहीं की थी।
यह डॉमिनिक ही थे जिन्होंने हाई स्कूल के बाद रे मिस्टीरियो से खुद के रेसलर बनने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, मिस्टीरियो ने कभी भी डॉमिनिक से रेसलर बनने के बारे में बात नहीं की लेकिन जब डॉमिनिक ने उन्हें रेसलर बनने का फैसला सुनाया था तो रे मिस्टीरियो काफी खुश हो गए थे।
3- WWE लैजेंड रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो से भी कम उम्र में रेसलिंग में डेब्यू कर लिया था
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने SummerSlam 2020 में मात्र 23 साल की उम्र में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था और इस मैच में डॉमिनिक को हार का सामना करना पड़ा था। देखा जाए तो इस मैच में कम्पीट करने के साथ ही डॉमिनिक सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार्स में से एक बन गए थे।
हालांकि, उनके पिता रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक से भी कम उम्र में अपना डेब्यू किया था। आपको बता दें, रे मिस्टीरियो ने 30 अप्रैल 1989 को मात्र 14 साल की उम्र में मेक्सिको में अपना इन-रिंग डेब्यू कर लिया था।
2- डॉमिनिक बचपन में अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ WWE स्टोरीलाइन का हिस्सा रह चुके हैं
यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि डॉमिनिक बच्चे के रूप में भी अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ एक WWE स्टोरीलाइन का हिस्सा रह चुके हैं। आपको बता दें, साल 2005 में रे मिस्टीरियो और एडी गुरेरो के बीच फ्यूड देखने को मिला था और इसी फ्यूड के दौरान एडी ने दावा किया था कि डॉमिनिक उनके बेटे हैं।
इसके बाद रे मिस्टीरियो ने SummerSlam इवेंट में हुए लैडर मैच में एडी गुरेरो को हराकर डॉमिनिक की कस्टडी जीत ली थी। हालांकि, रे मिस्टीरियो की इस जीत में एडी गुरेरो की ऑन-स्क्रीन वाइफ का बहुत बड़ा हाथ रहा था जिन्होंने अपने ही हसबैंड को धोखा देकर रे मिस्टीरियो को मैच जीतने में मदद की थी।
1- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो रिटायरमेंट मैच में अपने ही बेटे डॉमिनिक से हारना नहीं चाहते हैं
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने क्रिस वैन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अपने पिता रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। कई लोगों का मानना है कि डॉमिनिक अपने पिता रे मिस्टीरियो को हराकर उन्हें रिटायर कर सकते हैं।
हालांकि, इस बारे में रे मिस्टीरियो का कुछ और ही सोचना है। आपको बता दें, वह डॉमिनिक से हारकर रिटायर नहीं होना चाहते हैं और रे मिस्टीरियो का मानना है कि वह पहले ही अपनी विरासत अपने बेटे डॉमिनिक को सौंप चुके हैं।