WWE रॉ की पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच इस हफ्ते वापसी की और काफी भावुक होकर ऐलान किया। बैकी जब आई तब उनके हाथ में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस था। हालांकि उस वक्त किसी को समझ नहीं आ रहा था कि बैकी इतनी भावुक और ब्रीफकेस लेकर क्यों आई। पहले उन्होंने असुका को रॉ विमेंस चैंपियनशिप को दिया फिर बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 11 मई 2020बैकी लिंच ने रॉ में काफी भावुक होकर बोला की उन्हें कुछ वक्त का ब्रेक लेना पड़ेगा और रिंग से दूर रहना होगा क्योंकि वो प्रेग्नेंट हैं। जिसके कारण वो टाइटल को छोड़ रही हैं। इस खबर के बाद पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में हलचल तेज हो गई।BREAKING: @BeckyLynchWWE just announced to the @WWEUniverse that she is pregnant, handing the #WWERaw Women's Championship to @WWEAsuka in the process! https://t.co/u1LKBwcz85— WWE (@WWE) May 12, 2020"You go and be a warrior, 'cause I'm gonna go be a mother."Congratulations, @BeckyLynchWWE!!!!What a moment on #WWERaw! pic.twitter.com/yWnHB3Dc4o— WWE (@WWE) May 12, 2020The celebration is ON backstage!#WWERaw @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/7pVyJl1Iqi— WWE (@WWE) May 12, 2020WWE WrestlwMania 35 में जीती थी रॉ विमेंस चैंपियनशिपपिछले साल हुए रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके बाद से उन्होंने कई बार अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। बैकी लिंच ने लेसी इवांस, असुका, शायना बैजलर जैसे स्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया।इस साल हुए रेसलमेनिया 36 में बैकी लिंच ने शायना बैजलर को शिकस्त देते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। खैर, अब बैकी लिंच ने प्रेग्नेंसी के कारण अपने टाइटल को छोड़ दिया हैं लेकिन वो हारी नहीं हैं। अब लगभग एक साल बाद ही बैकी लिंच की वापसी हो सकती हैं। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का रिश्ता कुछ साल से चल रहा है ,जबकि पिछले साल दोनों ने अपनी सगाई का ऐलान किया था। हम भी बैकी को इस शानदार खबर के लिए ढेरों बधाई देते हैं।