एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के पहले Raw का अंतिम एपिसोड रहने वाला है और WWE ने गो-होम शो के लिए कुछ बड़ी चीज़ें तय की है। WWE अपने अगले एपिसोड में कुछ स्टोरीलाइन आगे बढ़ाएगा और इस दौरान कुछ बड़े मैच भी बुक किये गए हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania में कभी चैंपियन नहीं बने
इसलिए आइए Raw के अगले एपिसोड में होने वाली मुख्य चीज़ों पर एक नजर डालते हैं।
- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन vs आर-ट्रुथ
Raw के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि आर-ट्रुथ ने रैंडी ऑर्टन को गलती से बैकस्टेज धक्का मार दिया था। ये चीज़ वाइपर को बिल्कुल पसंद नहीं आयी थी और Raw में वो बदला लेना चाहेंगे। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन और आर-ट्रुथ का ये मैच ज्यादा लंबा नहीं रहेगा और यहां हमें अकीरा टोजावा के रूप में नया चैंपियन भी देखने को मिल सकता है। पिछले हफ्ते ऑर्टन ने अकीरा की मदद की थी, जब वो आर-ट्रुथ को ढूंढ रहे थे। ऑर्टन की जीत के बाद टोजावा वहां आकर ट्रुथ को पिन कर सकते हैं।
- साशा बैंक्स और बेली vs असुका और कायरी सेन: WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच
साशा बैंक्स और असुका के बीच एक्सट्रीम रूल्स में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा और इसके पहले Raw में टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच होगा। WWE ने इस मुकाबले को सिर्फ एक्सट्रीम रूल्स के बिल्डअप के लिए बुक किया है। अगर यहां टाइटल चेंज होता है तो ये बड़ा सरप्राइज होगा लेकिन इसके चांस काफी ज्यादा कम नजर आ रहे हैं। WWE इस समय साशा बैंक्स और बेली से किसी भी हाल में चैंपियनशिप नहीं लेना चाहेगा।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबका ध्यान खींचा