WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। रेसलमेनिया (WrestleMania 40) को हाइप करते हुए कुछ बड़ी स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुई नज़र आई। शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत अन्य स्टार्स ने बवाल मचाया।
WWE Raw के एपिसोड में कई ऐसी चीज़ें रही, जो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आई। इसी बीच कुछ मौकों पर सभी को थोड़ी निराशा का सामना भी करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: Cody Rhodes का इंटरव्यू सैगमेंट
कोडी रोड्स का WWE Raw में माइकल कोल ने इंटरव्यू लिया। इसी बीच अमेरिकन नाईटमेयर ने अपने प्रोमो और एक्टिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। उन्होंने द रॉक पर थप्पड़ जड़ने को लेकर बात की और फिर टैग टीम मैच जीतने का दावा किया। उन्होंने यह भी बताया कि वो अपनी स्टोरी को खत्म करेंगे।
कोडी रोड्स ने कहा कि यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि सभी फैंस की स्टोरी है। उन्होंने अपने परिवार के लिए चैंपियनशिप जीत के महत्व को लेकर भी बात की। रोड्स ने इस सैगमेंट द्वारा अपने दोनों WrestleMania मैच को हाइप किया। रोड्स के इस सैगमेंट की काफी तारीफ भी हो रही है।
1- बुरी बात: WWE सुपरस्टार चैड गेबल की हार
चैड गेबल को फैंस द्वारा काफी सपोर्ट मिलता है। WWE Raw में गौंटलेट मैच देखने को मिला था और यहां हर कोई चैड गेबल की जीत की उम्मीद कर रहा था। गेबल का गुंथर के साथ बड़ा इतिहास रहा है और वो रिंग जनरल को एक बार हरा भी चुके हैं।
गेबल और गुंथर की स्टोरीलाइन पहले से तैयार थी। इसी के चलते फैंस चैड की जीत की उम्मीद लगा रहे थे लेकिन सैमी ज़ेन ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की। सैमी को भी फैंस पसंद करते हैं लेकिन चैड गेबल को यहां जीत दिलाना अच्छा फैसला रहता।
2- अच्छी बात: ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस का WWE Raw की शुरुआत में प्रोमो
ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस दोनों जबरदस्त रेसलर्स हैं। कई फैंस इस बात से खुश नहीं थे कि कंपनी द्वारा दोनों की स्टोरीलाइन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सैथ का पूरा फोकस टैग टीम मुकाबले पर था। WWE Raw में यह चीज़ बदलती हुई नज़र आई।
ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो कट करते हुए सैथ पर निशाना साधा। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने बाद में एंट्री की और उन्होंने ड्रू को मुंहतोड़ जवाब दिया। उनके प्रोमो का प्रभाव इतना था कि मैकइंटायर कुछ बोल नहीं पाए और गुस्सा आने के बावजूद बैकस्टेज चले गए। इससे उनकी स्टोरीलाइन बढ़िया तरह से हाइप हो गई।
2- बुरी बात: WWE द्वारा गौंटलेट मैच को ज्यादा समय नहीं देना
WWE द्वारा पिछले कुछ सालों में बुक किए गए कई गौंटलेट मैच जबरदस्त रहे हैं। WWE Raw में जिस तरह से कंपनी ने रिकोशे, चैड गेबल, सैमी ज़ेन, ब्रॉन्सन रीड, शिंस्के नाकामुरा और जेडी मैकडॉना के रूप में 6 जबरदस्त रेसलर्स के बीच मुकाबला तय किया था, ऐसा महसूस हो रहा था कि यह मैच भी तगड़ा रहेगा।
WWE ने गौंटलेट मैच को उतना समय नहीं दिया और यह चीज़ काफी निराशाजनक रही। WWE ने डेमियन प्रीस्ट vs आर-ट्रुथ मैच बुक किया था। इसके अलावा मैक्सिन डुप्री और आईवी नाइल vs कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल मैच देखने को मिला था। यह दोनों मुकाबले काफी छोटे रहे और जल्दी खत्म हो गए। इन मैचों को बुक नहीं करते हुए कंपनी को गौंटलेट मुकाबले को अधिक समय देना चाहिए था।