WWE Raw, 12 अगस्त 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो रॉ में देखने को मिलीं और 2 जो बहुत बुरी रहीं

wwe
पढ़िए इस हफ्ते WWE Raw में क्या अच्छा रहा और क्या बुरा? (Photo: WWE.com)

WWE Raw Best & Worst (12 August 2024): WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते अच्छा रहा। फैंस को कुछ तगड़े मुकाबले देखने को मिले। कंपनी ने शो को शानदार बनाने की पूरी कोशिश की।

रोस्टर में मौजूद बड़े सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस को एंटरटेन किया। Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर भी बिल्डअप हुआ। इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

#1 WWE Raw की अच्छी बात: मेन इवेंट में जबरदस्त मुकाबला

Raw का मेन इवेंट इस हफ्ते काफी तगड़ा रहा। ब्रॉन ब्रेकर ने 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड की। दोनों सुपरस्टार्स ने बिल्कुल भी फैंस को निराश नहीं किया और जबरदस्त एक्शन दिखाया।

ब्रेकर ने 2-1 की बढ़त के साथ अपने टाइटल को रिटेन किया। कंपनी की तरफ से ये अच्छी बात देखने को मिली कि मुकाबला मेन इवेंट में बुक किया गया। इस तरह के खतरनाक मैच से कंपनी को बहुत फायदा होता है।

#1 बुरी बात: WWE Raw में एक ही सैगमेंट में 4 बड़े सुपरस्टार्स का आकर कंफ्यूज करना

Raw में रैंडी ऑर्टन और गुंथर का सैगमेंट अच्छा जा रहा था लेकिन इसमें अचानक खलबली मच गई। ड्रू मैकइंटायर आए और उनके ऊपर सीएम पंक ने अटैक कर दिया। इससे पहले गुंथर को ऑर्टन ने भी RKO लगा दिया।

कंपनी द्वारा इस हफ्ते ये बहुत बुरी बात देखने को मिली। इनका सैगमेंट अलग-अलग होना चाहिए था। इतने बड़े स्टार्स को अगर आप बिना बात के एक ही जगह पर डाल देंगे तो कंफ्यूजन होना तो बनता है।

#2 WWE Raw की अच्छी बात: मिक्स्ड टैग टीम मैच का ऐलान

SummerSlam 2024 में रिया रिप्ली को डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट को फिन बैलर ने धोखा दिया था। इसके बाद से इनकी राइवलरी अब काफी मजेदार हो गई है। WWE ने Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए मिक्स्ड टैग टीम मैच का ऐलान कर अच्छा काम किया।

डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के खिलाफ होगा। फैंस ने इस मुकाबले की उम्मीद जरूर लगाई होगी। कंंपनी ने भी निराश नहीं किया और मैच ऑफिशियल कर दिया।

#2 बुरी बात: WWE Raw में पिछले हफ्ते दबदबे के बाद Wyatt Sick6 के लिए कोई प्लान नहीं

पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में Wyatt Sick6 ने चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स को हराकर अपना जलवा दिखाया था। लगा था कि इस हफ्ते कंपनी ने उनके लिए और भी तगड़ी प्लानिंग की होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

बो डैलस का वीडियो पैकेज दिखाया गया और इसके अलावा कुछ नहीं हुआ। ये बहुत ही बुरी बात देखने को मिली। इससे Wyatt Sick6 के मोमेंटम को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है। कंपनी को इस चीज पर ध्यान देने की जरूरत थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now