WWE Raw, 12 फरवरी 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो रॉ में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड उम्मीदों से बेहतर था
WWE Raw का एपिसोड उम्मीदों से बेहतर था

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के क्वालीफाइंग मुकाबलों का शो में आयोजन हुआ। रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए भी कुछ स्टोरीलाइन आगे बढ़ी।

WWE Raw के इस एपिसोड में कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली, जिन्हें फैंस ने पसंद किया। इसी बीच कुछ मौकों पर कंपनी ने सभी को सरप्राइज भी कर दिया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: Cody Rhodes और Seth Rollins का सैगमेंट

WWE Raw में कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने रोमन रेंस को चैलेंज करने के बारे में बात की। इसके बाद उन्होंने द रॉक पर निशाना साधा। सैथ रॉलिंस आए और उन्होंने रोड्स के फैसले का सम्मान किया। सैथ ने कहा कि वो रोड्स को कहानी खत्म करते हुए देखना चाहते हैं।

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने यहां अमेरिकन नाईटमेयर की मदद के लिए हाथ बढ़ाया क्योंकि सामने द रॉक भी होंगे। रोड्स इस चीज़ से खुश नज़र आए। यह प्रोमो सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक बढ़िया रहा। कोडी रोड्स ने काफी अच्छा काम किया लेकिन सैथ ने इस सैगमेंट में चार चांद लगा दिए।

1- बुरी बात: WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन का लगातार हारना

सैमी ज़ेन को WWE फैंस द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिलता है। इन सभी चीज़ों के बावजूद उन्हें लगातार कमजोर दिखाया जा रहा है। सैमी ज़ेन को पिछले कुछ दिनों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। WWE Royal Rumble के बाद Raw में ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें हराया।

SmackDown के आखिरी एपिसोड में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सैमी को हार मिली। Raw के हालिया एपिसोड में सैमी का शिंस्के नाकामुरा से मैच हुआ। यहां पर भी ज़ेन को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। यह चीज़ कई लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई। WWE को सैमी की बुकिंग में सुधार करना चाहिए।

2- अच्छी बात: न्यू डे और जे उसो vs इम्पीरियम मैच से WWE Raw की शुरुआत करना

WWE Raw की शुरुआत करने का तरीका काफी जबरदस्त रहा। अमूमन प्रोमो सैगमेंट द्वारा एपिसोड की शुरुआत होती है। WWE द्वारा न्यू डे और जे उसो का इम्पीरियम के खिलाफ टैग टीम मैच शो की शुरुआत में बुक कराया गया। दोनों टीमों ने मिलकर कई शानदार मूव्स का उपयोग किया।

यह मुकाबला काफी लंबा चला और इसी कारण सभी को अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिल गया। यहां से गुंथर और जे उसो के बीच भविष्य में सिंगल्स मैच के संकेत मिल गए। अंत में जे उसो ने इम्पीरियम के जियोवानी विंची पर स्प्लैश लगाकर पिन किया और तगड़े मुकाबले में जीत हासिल की।

2- बुरी बात: WWE स्टार ब्रॉन्सन रीड का क्वालीफाइंग मैच नहीं जीतना

ब्रॉन्सन रीड ऑस्ट्रेलिया के हैं और Elimination Chamber 2024 का आयोजन वहां होने वाला है। ब्रॉन्सन के पास अपने देश में होने वाले शो में जगह बनाने का सबसे अच्छा मौका था। WWE Raw में उनका बॉबी लैश्ले के खिलाफ मेंस Elimination Chamber में जगह बनाने के लिए क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। अभी लैश्ले की कैरियन क्रॉस के फैक्शन के साथ स्टोरीलाइन चल रही है।

दूसरी ओर ब्रॉन्सन रीड के पास कोई दुश्मनी नहीं है। ऐसे में मेंस Elimination Chamber में वो अपनी जगह बनाना डिजर्व करते थे। Raw में लैश्ले ने ब्रॉन्सन को हरा दिया। कई लोग इससे खुश होंगे लेकिन रीड जैसे डिजर्विंग स्टार को अपने देश में अहम मुकाबले का हिस्सा बनने का मौका नहीं देना खराब चीज़ है। लैश्ले को कमजोर नहीं दिखाने के लिए क्रॉस के फैक्शन के कारण उनकी हार के एंगल को बुक किया जा सकता था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now