Best & Worst of Raw (16 December 2024): WWE Raw का एपिसोड अच्छा रहा। कुछ शानदार मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। सैथ रॉलिंस और सीएम पंक (CM Punk) के बीच मैच का ऐलान किया गया। कंपनी ने शो को रोचक बनाने की पूरी कोशिश की। Raw में कुछ चीजें बढ़िया देखने को मिलीं लेकिन कुछ ने बहुत ज्यादा निराश किया। इस आर्टिकल में हम रेड ब्रांड की 2 सबसे अच्छी और 2 बुरी बातों पर नज़र डालने वाले हैं।
#1 अच्छी बात: WWE Raw में वॉर रेडर्स का चैंपियन बनना
WWE Raw में वॉर रेडर्स ने फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। ये बहुत ही अच्छी बात देखने को मिली। बैलर और मैकडॉना का टाइटल रन बहुत ही खराब चल रहा था। फैंस द्वारा भी बदलाव की मांग की जा रही थी। रेडर्स के पास काफी क्षमता है। कंपनी ने इस टीम को चैंपियन बनाकर बढ़िया काम किया है। अगर इस बार बैलर और मैकडॉना टाइटल डिफेंड कर लेते तो फिर फैंस का गुस्सा फूट सकता था।
#1 बुरी बात: WWE Raw में राकेल रॉड्रिगेज़ की बुकिंग
अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में राकेल रॉड्रिगेज़ ने धमाकेदार वापसी की थी। उसके बाद लगा कि उन्हें बढ़िया पुश दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ रहकर वो अपना टाइम खराब कर रही हैं। Raw में इस हफ्ते उन्हें विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैच में हार का सामना करना पड़ा। ये बहुत ही बुरी बात देखने को मिली।
#2 अच्छी बात: WWE Raw में हुआ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लुडविग काइजर के खिलाफ डिफेंड की। दोनों ने फैंस को तगड़ा मैच दिया। इस मुकाबले को देखकर जरूर फैंस खुश हुए होंगे। ब्रेकर और काइजर का मैच बुक करके कंपनी ने अच्छा काम किया। दोनों स्टार्स ने किसी को भी निराश नहीं किया और फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे। अंत में ब्रेकर ने जबरदस्त अंदाज में टाइटल रिटेन कर सफलता हासिल की।
#2 बुरी बात: WWE Raw में लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली की राइवलरी
ऐसा लग रहा है कि मौजूदा समय में लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के लिए कंपनी के पास कोई प्लान नहीं है। इनकी राइवलरी को जबरदस्ती खींचा जा रहा है। ये बहुत ही बुरी बात देखने को मिली। दोनों ने के बीच एक फिर टाइटल मैच होने वाला है। फैंस अब इनकी फ्यूड देखकर बोर होने लग गए हैं। WWE को इस बारे में सोचना चाहिए और कोई दूसरा प्लान बनाना चाहिए। इससे आगे जाकर बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है।