दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप इस तरह फैला हुआ है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) को इस हफ्ते रॉ का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर से करना पड़ा है और क्राउड की गैरमौजूदगी के कारण ना कोई चीयर ना कोई बू, लम्हा थोड़ा अजीब साबित हुआ।
लेकिन WWE के पास इस हफ्ते लाइव ऑडियंस तो नहीं रही लेकिन दुनिया भर से टीवी पर देख रहे फैंस को ध्यान में रख इस शो में काफी अच्छी चीजें की गई हैं। खैर किसी शो में एक तरफ अच्छी चीजें होती हैं तो बुरी चीजों का होना भी लाज़िमी से बात हो जाती है।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन रहे लेकिन वो कभी अपने करियर में WWE चैंपियन नहीं बन पाए
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते रॉ की कुछ सबसे अच्छी और बुरी चीजें आपके सामने रखने वाले हैं।
# अच्छा: असुका की कमेंट्री
इस बात से कुछ लोग असहमति जता सकते हैं लेकिन ये मानने वाली बात है कि इस हफ्ते रॉ में असुका की कमेंट्री काफी मनोरंजक साबित हुई है। जबसे उनकी विनिंग स्ट्रीक का अंत हुआ है, तब से उनके कैरेक्टर में काफी ज्यादा बदलाव देखा गया।
शायद कुछ लोगों ने ये बात नोटिस ना की हो लेकिन उनकी कमेंट्री के दौरान कुछ मज़ाकिया पल भी देखने को मिले। एक ऐसे शो में सुर्खियां बटोरना जहां ऐज और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद रहे हों, अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।
जैरी लॉलर भी असुका की बातों से हैरानी में दिखाई पड़ रहे थे। जब भी कैमरा कमेंट्री डेस्क की तरफ शिफ्ट हो रहा था, वो सभी लम्हें दुनिया भर के रेसलिंग फैंस के लिए मनोरंजन का स्त्रोत साबित होते रहे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं