WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो द्वारा रेड ब्रांड ने अपनी नई शुरुआत की है। इस सीजन प्रीमियर स्पेशल शो में बेहतरीन मैचों का आयोजन किया गया और सैगमेंट्स द्वारा स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। WWE Raw के इस एपिसोड में कई तगड़ी चीज़ें देखने को मिली और कुछ जगहों पर फैंस को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: Gunther vs Bronson Reed मैच View this post on Instagram Instagram Postगुंथर और ब्रॉन्सन रीड के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच देखने को मिला। दोनों ही रेसलर्स ने इस मैच द्वारा प्रभावित किया। गुंथर को पहले कभी ब्रॉन्सन जैसा तगड़ा विरोधी नहीं मिला। रीड ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके गुंथर को कड़ी टक्कर दी।गुंथर ने भी चॉप्स लगाकर ब्रॉन्सन रीड की हालत खराब करने की कोशिश की। रीड अंत में जीत के करीब आ गए थे लेकिन गुंथर ने मोमेंटम प्राप्त किया। उन्होंने 150 किलो के सुपरस्टार को उठाकर पावरबॉम्ब दिया और पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की। यह टाइटल मैच सही मायने में बेहतरीन रहा।1- बुरी बात: कोडी रोड्स और जे उसो का चैंपियनशिप हार जाना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के मेन इवेंट में जजमेंट डे फैक्शन के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को टैग टीम टाइटल के लिए रीमैच मिला था। फैंस को उम्मीद थी कि कोडी रोड्स और जे उसो लंबे समय तक चैंपियन रहेंगे और जजमेंट डे के खिलाफ टाइटल को रिटेन रख लेंगे।जिमी उसो ने चैंपियनशिप मुकाबले में दखल दिया और इसका फायदा जजमेंट डे को मिला। जिमी ने जे उसो पर हमला किया और जजमेंट डे ने जीत हासिल करते हुए दोबारा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। रोड्स और जे उसो का इतनी जल्दी चैंपियनशिप हारना एक खराब चीज़ है।2- अच्छी बात: शिंस्के नाकामुरा और रिकोशे का फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा और रिकोशे के बीच पहले ही फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच अनाउंस हो गया था और सभी को पता था कि दोनों रेसलर्स इसे जबरदस्त बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। रिकोशे और नाकामुरा ने पूरे एरीना का इस्तेमाल किया। वो लड़ते-लड़ते स्टेज एरिया, फैंस के बीच और बैकस्टेज गए।रिंगसाइड पर भी बवाल मचा। अंत में नाकामुरा ने रिकोशे को धराशाई किया और पिन करके जीत हासिल की। यह एक ऐसा फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच था, जो काफी समय तक फैंस द्वारा याद रखा जाने वाला है। WWE ने इस मैच को बुक करके जरूर प्रभावित किया है।2- बुरी बात: जॉनी गार्गानो की रिंग में वापसी पर हार होना जॉनी गार्गानो काफी समय से इन-रिंग एक्शन से दूर थे और कुछ हफ्तों पहले उन्होंने वापसी की थी। WWE Raw में जॉनी का रिंग में रिटर्न देखने को मिला। उनका सामना लुडविग काइजर से हुआ और इस मैच में जियोवानी विंची के दखल के कारण जॉनी की हार हुई।जॉनी गार्गानो को फैंस पसंद करते हैं और कई लोग उनकी तुलना क्रिस जैरिको और डेनियल ब्रायन (ब्रायन डेनियलसन) जैसे दिग्गज क्रूजरवेट स्टार्स से करते हैं। ऐसे में WWE का गार्गानो को एक साधारण मैच में हार के लिए बुक करना निराशाजनक चीज़ है।