Best & Worst Raw (17 February 2025): WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते का एपिसोड साधारण रहा। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) और WrestleMania 41 को हाइप करने की कोशिश की गई। इन-रिंग एक्शन अच्छा रहा लेकिन शो में कुछ चीजें बेहद निराशाजनक रही। इसी बीच कुछ चीजों ने प्रभावित भी किया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के हालिया एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: फिन बैलर vs सैथ रॉलिंस मैच
WWE Raw के एपिसोड में इन-रिंग एक्शन अच्छा था लेकिन जब सबसे अच्छे मैच की बात आएगी, तो फिन बैलर और सैथ रॉलिंस की तारीफ करना बनता है। सैथ और फिन दोनों ही Elimination Chamber के क्वालीफाइंग मुकाबले में आमने-सामने आए थे। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से बेहद शानदार रहा।
फिन बैलर ने कड़ी टक्कर दी और सैथ रॉलिंस ने भी बेहतरीन मूव्स का उपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत भी एकदम शानदार था, जहां सैथ ने अचानक से स्टॉम्प लगाकर पिन करते हुए जीत अपने नाम कर ली। इसी के साथ अब विजनरी मेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा रहेंगे।
1- बुरी बात: WWE द्वारा विमेंस आईसी चैंपियन के लिए गलत चैलेंजर चुनना
लायरा वैल्किरिया को विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने एक महीने से ज्यादा हो गया है। इस अंतराल में उन्होंने टाइटल को दांव पर नहीं लगाया और काफी बार उनका आईवी नाइल के खिलाफ मैच टीज़ हुआ था। इसी वजह से लग रहा था कि नाइल ही उनकी पहली चैलेंजर होंगी। Raw के हालिया एपिसोड में नंबर 1 कंटेंडर्स मैच देखने को मिला।
डकोटा काई और आईवी नाइल आमने-सामने आईं। WWE को यहां नाइल को जीतने के लिए बुक करना चाहिए था, क्योंकि उनकी लायरा के साथ स्टोरी तैयार है। हालांकि, आईवी को डकोटा काई ने क्लीन तरीके से हरा दिया। इस तरह से नाइल का कद पूरी तरह से गिर गया और उन्हें लेकर हाइप खत्म हो गई। दूसरी ओर लायरा पहले ही डकोटा की क्लीन हरा चुकी हैं।
2- अच्छी बात: WWE Elimination Chamber के लिए सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस ऑफिशियल होना
WWE Elimination Chamber 2025 के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। अब फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है। इसका बड़ा कारण यह है कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस आमने-सामने आने वाले हैं। दोनों ही कनाडा के स्टार्स हैं और इसी वजह से अपने देश में आपस में लड़ना जरूर ही खास रहेगा।
सैमी और केविन दोनों का इतिहास काफी बड़ा है। उनके बीच एक साधारण सिंगल्स मैच बुक करना सही नहीं होता। WWE ने उनके बीच Unsanctioned मैच ऑफिशियल कर दिया है। मैच में कोई नियम नहीं होंगे और वो एक-दूसरे की किसी भी तरह से हालत खराब कर सकते हैं। यह मैच धमाल कर सकता है।
2- बुरी बात: WWE Raw के मेन इवेंट मैच में बहुत बड़ा बोच
WWE Raw का मेन इवेंट काफी धमाकेदार था। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस ने साफ तौर पर प्रभावित किया। इन सभी चीजों के बावजूद अगर शो में सबसे निराशजनक पलों की बात होगी, तो मुकाबले के दौरान हुआ बोच जरूर शामिल होगा। सैथ ने एक मौके पर पेडिग्री दिया और पिन किया। इसपर रेफरी ने काउंट को 3 होने से पहले रोक दिया।
फिन बैलर ने इसके काफी देर बाद किकआउट किया। यह देखने में साफ तौर पर फैंस को हैरान कर गया और रेफरी को इसी बीच बू भी मिली। सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला। इस तरह की गलतियां अमूमन मजा किरकिरा कर देती है। अगर यह बोच नहीं हुआ होता, तो मैच ज्यादा बेहतर बनता। रेफरी और सुपरस्टार्स को आगे से इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए।