WWE Raw, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज ने Brock Lesnar को किया धराशाई, फेमस Superstars को लेकर हुई बड़ी गलती

Ujjaval
WWE Raw में कई सारी बड़ी चीज़ें हुई
WWE Raw में कई सारी बड़ी चीज़ें हुई

Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा बेहतरीन रहा। WWE ने इस एपिसोड के लिए अच्छी हाइप बनाई थी। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर एपिसोड को रोचक बनाया। WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने पर मुख्य रूप से ध्यान दिया।

हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ों ने फैंस का दिल जीता वहीं कई मौकों पर फैंस को काफी निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का ब्रॉल

Man just got speared through the barricade & put through the announce table.. and he just laughs it off ⁉️@BrockLesnar IS A MENACE! #WWERaw #WWE https://t.co/u2x6u92Qee

Raw के एपिसोड की शुरुआत में ही ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले ने फैंस के बीच जबरदस्त हाइप बना दी। दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। उन्होंने अपने तगड़े मूव्स का उपयोग किया। इस बार बॉबी पूरी तरह से द बीस्ट के लिए तैयार थे और इसी कारण उनका अंत में पलड़ा भारी रहा।

उन्होंने ब्रॉक लैसनर पर दो शानदार स्पीयर लगाए और उन्हें बाद में टेबल पर भी पटका। दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स को रोकने के लिए रेफरी, ऑफिशियल्स, सिक्योरिटी गार्ड्स और सुपरस्टार्स सभी को आना पड़ा। दोनों के बीच Crown Jewel 2022 के लिए एक सिंगल्स मैच भी तय हो गया है।

1- बुरी बात: केविन ओवेंस, एलेक्सा ब्लिस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स का नज़र नहीं आना

Ok where’s Kevin Owens? I’m bored 😒#WWERaw https://t.co/FkKB5b1Uhb

केविन ओवेंस काफी हफ्तों से WWE में नज़र नहीं आ रहे हैं। उनके कैरेक्टर चेंज के बाद फैंस के बीच उन्हें लेकर काफी हाइप थी। हालांकि, WWE उनका इस्तेमाल ही नहीं कर रहा है। साथ ही इस एपिसोड में पूर्व विमेंस चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस और ओस्का दोनों नज़र नहीं आईं।

टॉमैसो चैम्पा भी कुछ हफ्तों से टीवी से दूर हैं। यह सभी सुपरस्टार्स WWE का अहम हिस्सा हैं और इनका टीवी पर दिखाई नहीं देना खराब चीज़ है। चैम्पा और केविन की गैरमौजूदगी का कारण भी फैंस को पता नहीं है। WWE को इन सुपरस्टार्स को लगातार एपिसोड्स में उपयोग करना चाहिए।

2- अच्छी बात: मुस्तफा अली और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी शुरू होना

Mustafa Ali just closed the show by attacking Seth Rollins. Brilliant. #WWERaw https://t.co/yEk2B9tSTK

मुस्तफा अली के पास जबरदस्त टैलेंट है और इसी कारण फैंस उन्हें पुश मिलते हुए देखना चाहते हैं। अली को अब बड़ा पुश मिल रहा है और यह चीज़ बहुत अच्छी है। उन्होंने Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस को आकर कंफ्रंट किया और एक ब्रॉल हुआ। इस ब्रॉल में सैथ का पलड़ा भारी रहा था।

मुस्तफा ने मेन इवेंट मैच के बाद आकर अपना बदला लिया। उन्होंने सैथ रॉलिंस पर हमला करते हुए रिडल को बचाया। यह बात साफ नज़र आ रही है कि दोनों ही स्टार्स के बीच जल्द ही यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए मैच होने वाला है। वो मिलकर एक क्लासिक मैच दे सकते हैं।

2- बुरी बात: क्राउड की प्रतिक्रियाएं

This crowd at #WWERaw is dead as hell 🤷🏻‍♀️ Shoot give me your money for the tickets I’ll make some noise

Raw के एपिसोड में फैंस की प्रतिक्रियाएं काफी निराशाजनक रही। शो में फैंस उत्साहित ही नज़र नहीं आ रहे थे। कई ऐसे मोमेंट्स देखने को मिले जहां सभी की ओर से शानदार चैंट्स लगनी चाहिए थी लेकिन हर कोई शांत बैठा हुआ था। WWE में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।

Raw का एपिसोड अच्छा था और इसमें ज्यादा खराब चीज़ें भी देखने को नहीं मिली थी। इसके बावजूद भी क्राउड की प्रतिक्रियाएं सही तरह से सुपरस्टार्स तक नहीं पहुंचना खराब चीज़ है। डॉल्फ ज़िगलर और हैप्पी कॉर्बिन का मैच बहुत अच्छा था लेकिन उसमें भी सभी शांत बैठे हुए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment