रॉयल रंबल पीपीवी से पहले रॉ के आखिरी एपिसोड का समापन हो चुका है। शो के खत्म होने के बाद अब समय आ गया है कि हम शो में हुई अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालें। रॉ के इस हफ्ते की शुरूआत सैथ रॉलिंस के सैगमेंट से हुई तो वहीं अंत लाना और बॉबी लैश्ले की जीत से हुआ।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी एंट्री पर सूट करेंगे बॉलीवुड के ये धमाकेदार गानेशो के बीच में ब्रॉक लैसनर बनाम रिकोशे के बीच दुश्मनी की शुरूआत होते हुए देखने को मिली तो वहीं फैंस को ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच भी एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। बैकी लिंच ने कायरी सेन को हराया तो वहीं सैथ रॉलिंस ने बडी मर्फी के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।बात करें अगर इस हफ्ते के शो की तो शो में कई अच्छी और बुरी बातें देखने को मिली, लेकिन ऐसा नहीं है कि शो बिल्कुल शानदार था। शो में कई कमियां भी थी। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आएं हैं।#अच्छी बात: रिकोशे को पुशGuess who's heard enough from @HeymanHustle...@KingRicochet, that's who! #RAW pic.twitter.com/XSiEEfzjQh— WWE (@WWE) January 21, 2020रॉ के इस हफ्ते के शो में जब लैसनर के सैगमेंट की शुरूआत हुई तो उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने कहा कि लैसनर रॉयल रंबल में 29 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर देंगे और जीत हासिल करेंगे। इसके बाद रिकोशे ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए सीधा लैसनर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिएलैसनर पहले तो वहां से जाने लगे लेकिन फिर उन्होंने रिकोशे पर हमला करते हुए उन्हें लो ब्लो मार दिया। इसके बाद लैसनर वहां से चले गए। भले ही रिकोशे इस दौरान ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन जिस तरह से उन्हें पुश मिल रहा है उससे आने वाले समय में वह कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।