WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई शानदार चीज़ें देखने को मिली। कंपनी द्वारा स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। इसी बीच Raw में इन-रिंग एक्शन भी काफी अच्छा रहा। खासकर मेन इवेंट ने फैंस का मुख्य रूप से ध्यान खींचा।
WWE Raw के एपिसोड में कई ऐसी चीज़ें देखने को मिली, जो बहुत जबरदस्त रही। इसी बीच कुछ मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: बैकी लिंच का चैंपियन बनना
WWE Raw के मेन इवेंट में नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन क्राउन करने के लिए बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी रोचक रहा और कई बेहतरीन स्पॉट्स देखने को मिले। अंत में लिव मॉर्गन और बैकी लिंच बची थीं। दोनों ही रेसलर्स इस मैच में जीत डिजर्व करती थीं। ऐसे में कोई भी जीतता, फैंस को उतनी ज्यादा निराशा नहीं होती।
बैकी लिंच ने अंत में लिव मॉर्गन को एप्रन पर मैन हैंडल स्लैम दिया और उन्हें एलिमिनेट करके जीत हासिल कर ली। बैकी ने काफी समय से टॉप टाइटल नहीं जीता था और अब उनका इंतजार खत्म हुआ। आपको बता दें कि लिंच की यह 7वीं विमेंस टाइटल जीत है। लिंच ने पहले खुद को फाइटिंग चैंपियन के तौर पर साबित किया है और उम्मीद है कि वो यह चीज़ अपने इस रन द्वारा भी जारी रखेंगी।
1- बुरी बात: WWE के टॉप फैक्शन जजमेंट डे के अलग होने के संकेत मिलना
जजमेंट डे फैक्शन को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस ग्रुप के कारण Raw के कई एपिसोड रोचक बने हैं। Raw के हालिया एपिसोड द्वारा इस ग्रुप के सदस्यों के बीच थोड़ी अनबन देखने को मिली, जो एक खराब चीज़ रही। जजमेंट डे एक ऐसा ग्रुप है, जिसे अभी अलग करना सही फैसला नहीं होगा।
जेडी मैकडॉना, डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट को जजमेंट डे द्वारा काफी फायदा मिला है। अगर यह ग्रुप अलग होता है, या कोई सदस्य फैक्शन से बाहर कर दिया जाता है, तो शायद यह ग्रुप पहले की तरह बवाल नहीं मचा पाएगा। ऐसे में कंपनी को कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।
2- अच्छी बात: WWE Raw में शेमस और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट
WWE Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने सीएम पंक के स्टाइल में बैठते हुए प्रोमो कट किया और इसके बाद उनपर निशाना साधा। उन्होंने King of the Ring टूर्नामेंट का हिस्सा बनने की बात भी कही। बाद में शेमस ने सैगमेंट में दखल दिया।
शेमस ने ड्रू मैकइंटायर के बर्ताव में आए चेंज को लेकर बात की और फिर कहा कि WrestleMania में स्कॉटिश स्टार ने खुद गलती की थी। इसके बाद मैकइंटायर ने भी शेमस का मजाक बनाया। यह पूरा सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक रोचक रहा। ऐसा लगा कि दोनों के बीच आगे जाकर एक अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।
2- बुरी बात: WWE द्वारा न्यू डे vs इम्पीरियम मैच कराना
WWE Raw में कुछ महीनों पहले ही न्यू डे और इम्पीरियम के बीच लंबी दुश्मनी चली थी। इसी बीच उन्होंने कई अच्छे मैच दिए थे। फैंस उस समय दोनों टीमों को लगातार आमने-सामने आते हुए देखकर बोर हो गए थे। Raw में WWE ने दोनों टीमों के बीच फिर से मैच बुक किया।
इम्पीरियम और न्यू डे ने अच्छा मैच दिया लेकिन जिस तरह से कुल मिलाकर पूरा शो था, यह मैच सबसे ज्यादा बोरिंग साबित हुआ। WWE का इन दोनों टीमों को फिर से आमने-सामने लाने का फैसला निराशाजनक रहा। मैच के बाद जो हुआ, उसने जरूर फैंस का ध्यान खींचा।