WWE Raw Best & Worst (22 July 2024): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो द्वारा समरस्लैम (SummerSlam 2024) को हाइप किया गया। Raw में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। साफ तौर पर WWE ने उम्मीद से बेहतर काम किया। WWE Raw के इस एपिसोड में कई जगहों पर फैंस को अच्छी और प्रभावशाली चीज़ें देखने को मिली। इसी बीच कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं। 1- WWE Raw की अच्छी बात: सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच आखिर मैच का ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट देखने को मिला। एडम पीयर्स ने आकर दोनों के बीच मैच का ऐलान कर दिया। फैंस लंबे समय से इन दोनों को आपस में लड़ते हुए देखना चाहते थे और आखिर सभी की इच्छा पूरी हो गई। अब SummerSlam 2024 में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर जरूर एक-दूसरे की हालत खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे। अच्छी चीज़ यह है कि सैथ रॉलिंस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे। इससे मजा दोगुना होने वाला है। 1- बुरी बात: इल्या ड्रैगूनोव को WWE SummerSlam का हिस्सा नहीं बनना View this post on Instagram Instagram Postइल्या ड्रैगूनोव ने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित किया है। फैंस उन्हें आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं और वो रिंग में अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद WWE ने उन्हें SummerSlam का हिस्सा नहीं बनाया। ड्रैगूनोव को सैमी ज़ेन और ब्रॉन ब्रेकर की स्टोरीलाइन में जोड़ा गया था। इसी वजह से लगने लगा था कि SummerSlam 2024 में हमें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैमी ज़ेन, ब्रॉन ब्रेकर और इल्या ड्रैगूनोव के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। इसके बावजूद WWE ने ब्रेकर को नंबर 1 कंटेंडर्स मैच में इल्या पर जीत दिला दी। यह काफी निराशाजनक चीज़ रही। ड्रैगूनोव भी मुकाबले में शामिल होना डिजर्व करते थे। 2- अच्छी बात: WWE Raw की शुरुआत में गुंथर और डेमियन प्रीस्ट का सैगमेंट View this post on Instagram Instagram Postएक हफ्ते पहले तक फैंस इस बात से निराश थे कि गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के SummerSlam में होने वाले मैच को बढ़िया तरह से हाइप नहीं किया जा रहा है। इन सभी चीज़ों के बावजूद Raw के एपिसोड द्वारा WWE ने उनके मुकाबले की हाइप को एक सैगमेंट द्वारा दोगुना कर दिया है। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट को सड़क का कचरा बताया। इसी वजह से प्रीस्ट का गुस्सा फूटा और उन्होंने आकर रिंग जनरल पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच ऐसा ब्रॉल देखने को मिला, जिसे रोक पाना मुश्किल हो गया। जब लगा कि उनके बीच ब्रॉल का समापन हो गया है, तो वो बैकस्टेज लड़ते हुए भी नज़र आए। इस सैगमेंट ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। 2- बुरी बात: कैरियन क्रॉस और ज़ेवियर वुड्स के बीच WWE द्वारा स्टोरीलाइन को खींचना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में काफी हफ्तों से कैरियन क्रॉस और ज़ेवियर वुड्स की स्टोरीलाइन चल रही है। वुड्स के साथी कोफी किंग्सटन को क्रॉस चोटिल कर चुके हैं। इसी चीज़ का बदला लेने के लिए वुड्स अब क्रॉस से भिड़ना चाहते हैं। अगले हफ्ते इन दोनों के बीच मैच का ऐलान हो गया है। ज़ेवियर वुड्स को अपने करियर में ज्यादा मौकों पर सिंगल्स स्टार के रूप में आगे आने का ओका नहीं मिला है। कोफी किंग्सटन के चोटिल होने के कारण अब उनके पास चांस है। इसी वजह से WWE को उन्हें बड़े स्टार्स के खिलाफ बुक करना चाहिए। इसके बावजूद WWE द्वारा क्रॉस और वुड्स की स्टोरीलाइन को खींचा जा रहा है। लग रहा है कि अभी भी इसका अंत नहीं होगा।