WWE Raw 22 अक्टूबर 2018: शो से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें 

The last time we ever see The Shield together?

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ WWE फैंस के लिए काफी दुख भरी रही क्योंकि आज फैंस को ये पता रोमन रेंस को ल्यूकीमिया (एक तरह का ब्लड कैंसर) है और इस कारण उन्होंने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कंपनी को वापस दे दिया और कुछ समय तक WWE को भी छोड़ दिया। यह जानकर फैंस को थोड़ी राहत ज़रूर मिली कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं और इस बीमारी के ठीक होने के बाद एक बार फिर कंपनी में अपनी वापसी करेंगे।

हालांकि बाद में हमें काफी अच्छी चीज़ें भी देखने को मिली और आखिरी के मैं इवेंट में हमें काफी चौंकाने वाला पल देखने को मिला।

पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले इस हफ्ते की रॉ थोड़ी अच्छी थी लेकिन हर बार की तरह इस बार भी शो में कुछ चीज़ें अच्छी नहीं हुईं। आइये जानें इस शो से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें।

#1 बुरी: रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप कंपनी को वापस दी

Now, this was truly heartbreaking to see

आपने देखा होगा की हमेशा से इस कॉलम में सबसे पहले हम अच्छी चीज़ के बारे में बात करते हैं जिसके बाद बुरी के बारे में कुछ कहते हैं। आज रोमन रेंस को सम्मान देते हुए इस स्लाइड को बुरी चीज़ से शुरू करेंगे।

यह काफी दुखी सैगमेंट था जहाँ पर रोमन रेंस ने आकर अपनी बीमारी के बारे में बताया और अपनी चैंपियनशिप को WWE को सौंप दिया। रिंग के बीचो बीच इन्होंने अपने टाइटल को वापस दिया और इस सैगमेंट का सबसे दुखी पल वो था जब द शील्ड ने भाईचारे का संदेश फैलाया और इस दौरान सैथ रॉलिंस की आँखों से आँसू भी गिर रहे थे।

यह सब देखकर शायद ही कोई रैसलिंग फैन होगा जिसे बुरा ना लगा हो लेकिन जो भी हो ये सैगमेंट इस शो के कुछ अच्छे पलों में से एक था। हम उम्मीद करते हैं की रोमन रेंस जल्द से जल्द इस बीमारी के पीछा छुड़ा के एक बार फिर रिंग में अपनी वापसी करें और वापस से अपना कमाल दिखाएं।

#1 अच्छी: डीन एम्ब्रोज़ का हील टर्न

Ambrose has the chance to set WWE on fire now

इस शो की शुरुआत में हमें काफी दुख भरा सैगमेंट देखने को मिला और किसी ने नहीं सोचा होगा कि इस मौके पर डीन एम्ब्रोज़ होना हील टर्न करते हुए नज़र आएँगे। इस शो के मेन इवेंट में हमें सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ रॉ की टैग टीम चैम्पियनशिप्स को जीतते हुए नज़र आएं और इस पल को रैसलिंग फैंस ने काफी पसंद भी किया होगा।

हालाँकि, मैच जीतने के बाद ही डीन एम्ब्रोज़ ने अपना हील टर्न कर लिया और फैंस को चौंका दिया। ये इस रात का दूसरा टर्न था और इससे ज़रूर एम्ब्रोज़ के करियर को बड़ा बूस्ट मिलेगा। काफी समय से WWE ऐसा दिखा रही थी कि एम्ब्रोज़ जल्द ही अपना हील टर्न करेंगे और आज उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया। हालाँकि किसी से नहीं सोचा होगा की ऐसे मौके पर भी एम्ब्रोज़ अपना हील टर्न कर सकते हैं।

#2 अच्छा: इलायस का फेस टर्न

I would love to see how Elias actually works as a face

इस हफ्ते की मंडे नाईट रॉ में डीन एम्ब्रोज़ के अलावा इलायस भी अपना हील टर्न करते हुए नज़र आये। वह अपना गाना गाने का सैगमेंट कर रहे थे और तभी उन्हें अपोलो क्रूज़ ने आकर डिस्टर्ब कर दिया और इसके बाद इन्होंने फिर से अपना सैगमेंट शुरू करने की कोशिश की।

हालाँकि इस बार रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने आकर इन्हे डिस्टर्ब किया और अपना सैगमेंट बंद करके जाने के लिए कहा। उन्होंने इलायस को कंपनी से निकालने की धमकी भी दी और इससे हमें इलायस का फेस टर्न भी देखने को मिला। ऐसा लगा की इलायस इनकी धमकी से दर चुके हैं और वापस बैकस्टेज जा रहे हैं लेकिन तभी वह वापस आये और उन्होंने कॉर्बिन पर एक गिटार से हमला कर दिया। अब वह एक हील की जगह फेस रैसलर बन चुके हैं। शायद अब उनका करियर पहले से और अच्छा बन जायेगा।

#2 बुरी: रॉ टैग टीम चैम्पियनशिप का भविष्य

Did Ambrose and Rollins just bury a division?

यह काफी अच्छी बात है की रॉ में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के ऊपर जीत दर्ज की लेकिन एक बात अबतक समझ नहीं आयी कि इस सैगमेंट को करने के पीछे क्या कारण था।

डीन और सैथ ने मिलकर रॉ की टैग टीम चैम्पियनशिप्स अपने नाम की और वही अगल ही पल डीन एम्ब्रोज़ ने अपने दोस्त सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया और अपना हील टर्न किया। अब रॉ की 2 सबसे बड़ी चैम्पियनशिप्स खाली पड़ी हैं और इस सैगमेंट से सिर्फ इस डिवीज़न को नुकसान हुआ है। एम्ब्रोज़ बिना चैंपियनशिप को जीते हुए भी अपना हील टर्न कर सकते थे।

अगर ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर अपनी टैग टीम चैम्पियनशिप्स किसी और टीम के खिलाफ हारते तो ज्यादा बुरा नहीं होता और टैग टीम डिविज़न को बनाया जा सकता था। हालाँकि इस साल रैसलमेनिया 34 के बाद से ही इस डिविज़न की हालत बिगड़ी हुई नज़र आ रही है।

#3 अच्छी: लैजेंड्स द्वारा दिया गया प्रोमो

I am more excited about the match than I originally was

DX और द ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन के बीच लगातार प्रोमोज को लेकर बढ़िया काम चल रहा है। द अंडरटेकर और केन भले ही इस रॉ में नज़र नहीं आएं हो लेकिन उन्होंने कब्रिस्तान से एक प्रोमो दिया। जल्द ही हमें आने वाले WWE क्राउन ज्वेल में इन दो टीम्स के बीच एक बड़ा टैग टीम मुकाबला देखने को मिलेगा। जल्द ही हेलोवीन आने वाला है और इस कारण इस प्रोमो को कराने से फैंस को अच्छा लगा होगा। इन रैसलर्स के बीच हमें लड़ाई तो ज्यादा नहीं दिख रही है लेकिन जब इस तरह के शानदार प्रोमोज हमें बार बार देखने को मिले तो फैंस अपने आप एक मुकाबले के लिए उत्सुक हो जाते हैं।

ये रैसलर्स सिर्फ अपने प्रोमो से एक मुकाबले में फैंस का ध्यान आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं और इस कारण WWE में इनकी इज़्ज़त हर कोई करता है।

#3 लैश्ले की हार वो भी फिन बैलर के हांथो

All of the build was for nothing, then?

फिन बैलर जैसे रैसलर को WWE पिछले कुछ समय से बड़ा नहीं दिखा रही थी लेकिन अब इनके करियर को थोड़ा बूस्ट मिल सकता है। हाल ही में बॉबी लैश्ले ने अपना हील टर्न किया था और फिर ऐसा लगने लगा की उनका करियर और भी अच्छा बनने वाला है लेकिन तभी उनकी हार फिन बैलर से हो जाती है।

ये काफी अच्छा होता अगर फिन बैलर की जगह इस बार लैश्ले जीत दर्ज करते क्योंकि इससे उनके करियर को और भी अच्छा बनाया जा सकता था। हालाँकि ये जीत फिन बैलर के लिए भी काफी अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि फ़िलहाल रॉ में रॉलिंस के अलावा कोई बड़ा बेबीफेस रैसलर नहीं है और अगर बैलर भी अपने आप को एक बड़े बेबीफेस के तौर पर साबित कर दे तो उनके लिए चीज़ें काफी अच्छी हो सकती हैं। हालाँकि अगर इस बड़ी जीत के बाद भी उनका करियर अच्छा नहीं होता है तो इस जीत का कोई मतलब नहीं था।

#4 रोंडा राउजी का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट

This was a real dampener after last week's segment

ज्यादा WWE फैंस WWE एवोल्यूशन में हो रहे निकी बैला बनाम रोंडा राउजी के बीच हो रहे रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए उत्सुक नहीं थे। हालाँकि पिछले हफ्ते रोंडा राउजी ने जिस तरह का प्रोमो दिया उससे फैंस का ध्यान इस मुकाबले पर गया। इस हफ्ते निकी बैला ने रोंडा राउजी का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने काफी सारे ऐसे वादे किये जिन्हे वो पूरा नहीं कर पाईं । यहाँ तक ये सैगमेंट काफी अच्छा था लेकिन बाद में जब निकी बैला ने रोंडा राउजी को थप्पड़ मारा तब राउजी को भी उनपर हमला करना चाहिए था।

वह एक बेबीफेस हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता है की वह अपने विरोधी द्वारा बेज्जती किये जाने के बाद भी उनपर हमला ना करें। उनका ये सैगमेंट काफी अजीब लगा और अगर वह निकी पर हमला करती तो काफी बेहतर होता।

लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links