WWE Raw, 23 सितंबर 2024: 2 सबसे अच्छी और बुरी चीज़ें जो इस हफ्ते देखने को मिलीं

Ujjaval
WWE Raw में जे उसो चैंपियन बन गए (Photo: WWE.com)
WWE Raw में जे उसो चैंपियन बन गए (Photo: WWE.com)

WWE Raw Best & Worst (23 September 2024): WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी बेहतरीन साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किए गए। WWE ने बैड ब्लड (Bad Blood) इवेंट को हाइप किया। Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया और इसी वजह से एपिसोड रोचक बन पाया। इसी बीच कुछ मामलों में कंपनी ने निराश भी किया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: जे उसो का चैंपियन बनना

WWE Raw का सबसे अच्छा और खास पल मेन इवेंट में आया। ब्रॉन ब्रेकर और जे उसो के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मुकाबले में ब्रॉन के जीत दर्ज करके टाइटल रिटेन रखने के चांस बहुत ज्यादा थे। हालांकि, अंत ने फैंस को पूरी तरह से हैरान और खुश कर दिया।

जे उसो ने ब्रॉन ब्रेकर की हालत खराब की और उन्हें अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। इसी के साथ पूर्व ब्लडलाइन मेंबर अपने करियर में पहली बार कोई सिंगल्स टाइटल जीतने में सफल हो गए। जे ने बेहतरीन अंदाज में अपनी आईसी चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट किया।

1- बुरी बात: WWE स्टार सैमी ज़ेन की लुडविग काइजर पर जीत के बावजूद गुंथर का पीछे हटना

WWE Raw के एपिसोड में सैमी ज़ेन का सामना गुंथर के साथी लुडविग काइजर से हुआ। यह मैच काफी अच्छा रहा और अंत में सैमी ने बड़ी जीत अपने नाम कर ली। इसके बाद गुंथर ने एंट्री कर ली। लगा कि वो सैमी ज़ेन के चैलेंज को आखिर स्वीकार कर लेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।

गुंथर ने आकर संकेत दिए कि वो सैमी ज़ेन का सामना करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने अंत में इंकार कर दिया और चले गए। गुंथर इस तरीके से एकदम डरपोक नज़र आ रहे हैं, जो उनके लड़ने के अंदाज और कैरेक्टर पर बिल्कुल सूट नहीं करता है। इससे गुंथर का कद लगातार कम होता जा रहा है।

2- अच्छी बात: WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड का बवाल मचाना

WWE Raw के एपिसोड की शुरुआत में ही ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने तहलका मचा दिया। दोनों बिल्डिंग में लड़ते हुए नज़र आए। बाद में ब्रॉन्सन का मिज़ के खिलाफ मैच होने वाला था। रीड ने एंट्री की लेकिन रिंगसाइड पर स्ट्रोमैन ने आकर उनपर हमला किया। इसी वजह से मैच शुरू ही नहीं हो पाया।

बाद में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें रोकने के लिए आए सिक्योरिटी पर भी खतरनाक हमला हुआ। एडम पीयर्स किसी भी तरह से दोनों मॉन्स्टर्स को कंट्रोल नहीं कर पाए। WWE ने फैंस का मजा दोगुना कर दिया और बताया कि दोनों के बीच अगले हफ्ते लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच होगा।

2- बुरी बात: WWE Raw में सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर का नज़र नहीं आना

WWE Raw के एपिसोड में कई बड़े स्टार्स की कमी खली। Bad Blood असल में WWE का अगला बड़ा इवेंट है। इस शो में सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर तीनों ही नज़र आने वाले हैं। ऐसे में उनका Raw में मौजूद नहीं होना एकदम निराशाजनक चीज़ है।

ड्रू मैकइंटायर ने आकर प्रोमो कट किया था और इसी बीच अगर सीएम पंक उपलब्ध होते, तो दोनों के कंफ्रंटेशन द्वारा मैच को बेहतर तरीके से हाइप किया जा सकता था। इसके साथ ही डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर दोनों के बीच Bad Blood में मैच होने वाला है। इन दोनों स्टार्स का लाइव शो का हिस्सा नहीं होना बेहद खराब बात है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now