WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी तगड़ा साबित हुआ। इस शो में बेहतरीन मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स द्वारा स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। इस एपिसोड द्वारा अब समरस्लैम (SummerSlam 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए हाइप एक तरह से दोगुनी हो गई है।
Raw का एपिसोड कई जबरदस्त चीज़ों से भरा हुआ था और ज्यादातर फैंस इससे प्रभावित हुए लेकिन कुछ जगहों पर जरूर कंपनी से बुकिंग के मामले में थोड़ी गलती हुई है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: मेन इवेंट सैगमेंट
WWE Raw के एपिसोड में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला था। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर अपने प्रोमो वर्क द्वारा इसे खास बनाया। दूसरी ओर जजमेंट डे के सदस्यों ने चारों ओर से सैथ को घेर लिया। बाद में ब्रॉल देखने को मिला।
इसी बीच सैमी ज़ेन ने बचाव के लिए एंट्री की लेकिन जजमेंट डे के सामने वो टिक नहीं पाए। सैथ और ज़ेन दोनों की जजमेंट डे ने हालत खराब की। फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का स्टोरीलाइन एंगल टीज़ करना भी बेहतरीन चीज़ रही। WWE ने मेन इवेंट को बहुत खास बनाया है।
1- बुरी बात: ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के मैच में कोई शर्त नहीं जोड़ना
ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच SummerSlam 2023 के लिए पिछले हफ्ते ही मैच तय हो गया था। दोनों ही रेसलर्स के बीच पिछले दो मैच बिना किसी शर्त के देखने को मिले थे। लैसनर और रोड्स की दुश्मनी पहले के मुकाबले ब्रूटल हो गई है। ऐसे में इसमें शर्त को जोड़ा जाना चाहिए था।
Raw में फैंस को उम्मीद थी कि अमेरिकन नाईटमेयर अपने प्रोमो के समय किसी शर्त को सामने रखेंगे। हालांकि, रोड्स ने ऐसा कुछ नहीं किया और एक साधारण प्रोमो कट करके चले गए। फैंस को दोनों दिग्गजों के मैच से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं और शर्त का नहीं जोड़ा जाना खराब चीज़ है।
2- अच्छी बात: ड्रू मैकइंटायर को टॉप बेबीफेस की तरह दिखाना
ड्रू मैकइंटायर पिछले काफी समय से खराब बुकिंग का शिकार बन रहे थे। हालांकि, गुंथर के साथ उनकी दुश्मनी बेहतरीन रही है। Raw में उन्हें टॉप बेबीफेस की तरह दिखाया गया। दरअसल, शो में ड्रू की एंट्रेंस से लेकर प्रोमो वर्क तक सबकुछ बढ़िया था। इसी शो में वो इन-रिंग एक्शन में नज़र आए।
उन्होंने लुडविग काइजर पर जीत दर्ज की। मैच के बाद उन्होंने गुंथर की हालत खराब की और उन्हें अनाउंसर टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। साथ ही चैंपियनशिप के साथ सेलिब्रेट किया। फैंस की ओर से ड्रू को बेहतरीन सपोर्ट मिल रहा है। यह मैकइंटायर के लिए काफी अच्छी चीज़ है क्योंकि वो इस तरह की बुकिंग डिजर्व करते हैं।
2- बुरी बात: टॉमैसो चैम्पा की लगातार हार होना
टॉमैसो चैम्पा ने कुछ हफ्तों पहले अपनी वापसी धमाकेदार अंदाज में की थी। इसके बाद से चैम्पा का मोमेंटम खोते जा रहा है। उन्हें मैचों में चीटिंग से हार मिल रही है और कई लोग इसी कारण निराश हैं। Raw में चैम्पा का ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला था।
दोनों ही रेसलर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। अंत में शिंस्के नाकामुरा के कारण टॉमैसो का ध्यान भटक गया और इसका फायदा रीड ने उठाया। उन्होंने चैम्पा पर अपना फिनिशर लगाया और जीत दर्ज की। WWE को अब चैम्पा की बुकिंग में सुधार करना चाहिए।