WWE Raw, 27 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

#2 अच्छी बात: MVP और रे मिस्टीरियो के बीच शानदार मैच

MVP ने रॉयल रंबल में सरप्राइज एंट्री की थी। इसके बाद लग रहा था कि वह सिर्फ रंबल के लिए आए थे लेकिन रॉ में भी इस सुपरस्टार ने एक मैच लड़ा। दरअसल, MVP और रे मिस्टीरियो के बीच एक मैच देखने को मिला।

दोनों ही जबरदस्त हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार्स है और उन्होंने रॉ में शानदार काम किया। दोनों के बीच हुआ मुकाबला फैंस को काफी पसंद आया। रॉ में बढ़िया रेसलिंग का प्रदर्शन हुआ और यह अच्छी चीज़ रही।

#2 बुरी बात: एरिक रोवन की स्टोरीलाइन

एरिक रोवन काफी अच्छे सुपरस्टार है लेकिन WWE ने उन्हें लंबे समय से बड़े स्टार्स के साथ स्टोरीलाइन में नहीं डाला है। इसके अलावा रॉयल रंबल में भी उन्हें जल्दी एलिमिनेट कर दिया गया था।

रॉ के एपिसोड में भी रोवन को खराब तरह से उपयोग किया गया। WWE उन्हें बड़ा हील दिखा सकता है और वह इस रोल में बढ़िया काम कर सकते हैं। WWE द्वारा एरिक की बुकिंग निराशाजनक रही है।

ये भी पढ़ें:- 3 कारणों से रोमन रेंस ने Royal Rumble 2020 में किंग कॉर्बिन को हराया

Quick Links