WWE Raw, 27 मई 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो रॉ में देखने को मिलीं और 2 जो बहुत बुरी रहीं

Ujjaval
WWE Raw में स्टील केज के अंदर चैंपियनशिप मैच हुआ था
WWE Raw में स्टील केज के अंदर चैंपियनशिप मैच हुआ था

WWE Raw Best & Worst: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग (King and Queen of the Ring) प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद यह रेड ब्रांड का पहला एपिसोड रहा। WWE ने यहां कुछ बढ़िया मैच और सैगमेंट बुक किए।

Ad

WWE Raw के हालिया एपिसोड में कुछ जगहों पर कंपनी ने फैंस को काफी प्रभावित किया। इसी बीच कुछ मौकों पर सभी को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: अल्फा अकादमी का सैगमेंट

Ad

WWE Raw के एपिसोड में ओटिस को ब्रॉन्सन रीड ने हराया। बाद में चैड गेबल का गुस्सा फूटा और उन्होंने अल्फा अकादमी को रिंग में बुलाया। इसके बाद गेबल ने ओटिस, मैक्सिन डुप्री और अकीरा टोज़ावा तीनों ही बेइज्जती कर दी। उन्होंने ओटिस को सजा देने के लिए बेल्ट से हमला करने की कोशिश की।

मैक्सिन डुप्री ने उन्हें रोका और इसी वजह से चैड ने उन्हें बैकस्टेज भेज दिया। बाद में सैमी ज़ेन और गेबल के बीच बहस हुई। सैमी ने भी गेबल को ओटिस पर हमला करने से रोका और ब्रॉल देखने को मिला। ओटिस को फैंस का पूरा सपोर्ट मिला। यह पूरा सैगमेंट जबरदस्त रहा और इसने अल्फा अकादमी के स्टोरीलाइन एंगल को शानदार बना दिया।

1- बुरी बात: जे उसो का WWE Raw में नज़र नहीं आना

Ad

WWE Raw के एपिसोड में फैंस ने जे उसो को काफी मिस किया। Raw में बतौर सिंगल्स स्टार कदम रखने के बाद से ही जे उसो को हर कोई पसंद कर रहा है। वो इतने महीनों में रेड ब्रांड का अहम हिस्सा बन गए हैं। इस हफ्ते वो Raw के एपिसोड का हिस्सा नहीं बने और यह देखकर हर कोई शॉक रह गया।

शो बहुत रोचक रहा लेकिन इसमें किसी तरह अगर जे उसो की भी एंट्री देखने को मिल जाती, तो फैंस का मजा दोगुना हो जाता। Clash at the Castle कुछ ही हफ्तों बाद है और हर कोई जे उसो को उस इवेंट में देखना चाहेगा। ऐसे में उनका साप्ताहिक शो का हिस्सा बनना बहुत जरुरी है। इस हिसाब से देखा जाए तो पूर्व ब्लडलाइन मेंबर का नज़र नहीं आना खराब चीज़ रही।

2- अच्छी बात: WWE Raw का मेन इवेंट

Ad

WWE Raw के एपिसोड का मेन इवेंट मैच काफी ज्यादा रोचक रहा। लिव मॉर्गन की विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टील केज मैच में बैकी लिंच के खिलाफ दांव पर थी। इस मुकाबले में दोनों ने केज का सही तरह से उपयोग करके एक-दूसरे की हालत खराब की। मुकाबले के अंतिम मोमेंट्स में डॉमिनिक मिस्टीरियो का भी दखल देखने को मिला।

जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना भी आए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री करके उन्हें भगाया। इसी बीच उन्होंने डॉमिनिक पर हमला कर दिया और बैकी स्टील केज से टकरा गईं। इसी वजह से लिव मॉर्गन ने फायदा उठाकर मैच जीत लिया और चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद लिव ने डॉमिनिक को किस करके फैंस को चौंका दिया। पूरा मेन इवेंट ही शुरुआत से लेकर अंत तक रोचक रहा।

2- बुरी बात: WWE Raw में हुए ज्यादा मैच काफी छोटे रहे

Ad

Raw के एपिसोड में WWE ने कई सारे मैच बुक किए। इसमें से ज्यादा मुकाबले काफी ज्यादा छोटे रहे, जो एक खराब चीज़ थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेडी मैकडॉना का मैच जल्दी खत्म हो गया। AOP को क्रीड ब्रदर्स पर कुछ मिनट्स में जीत मिली। लायरा वैल्किरिया और कायरी सेन के मैच को भी पर्याप्त समय नहीं मिला।

ब्रॉन्सन रीड और ओटिस का मैच लंबा खींचा जा सकता था लेकिन यह भी छोटा रहा। ट्रिपल एच के कंट्रोल में आने के बाद मैचों की क्वालिटी बढ़ी है और इसका बड़ा कारण सुपरस्टार्स को रिंग में ज्यादा समय देना है। इस हफ्ते Raw में स्टार्स को समय नहीं मिला और इसी कारण मैच छोटे रहे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications