रेसलमेनिया अब कुछ दिनों दूर है और WWE ने शो के लिए पूरी तैयारी कर ली है। आज रेसलमेनिया से पहले रॉ का अंतिम एपिसोड आयोजित किया गया जहां कई सारे टॉप प्रोमो देखने को मिले। इसके अलावा एक 6 मैन टैग टीम मैच भी देखने को मिला जो फैंस को जरूर पसंद आया होगा। द अंडरटेकर ने शो की शुरुआत जबरदस्त प्रोमो से की थी। इसके अलावा केविन ओवेंस ने भी भावुक होकर अपने मैच के बाद एक शानदार प्रोमो कट किया। देखा जाए तो WWE ने ज्यादा मैच बुक किये बिना शानदार प्रोमो और सैगमेंट तय करके सबसे अच्छा काम किया। ये भी पढ़ें:- 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो साल 2020 में सभी WWE फैंस को चकित कर सकती हैइसने रेसलमेनिया में रॉ ब्रांड के सारे मैचों के लिए हाइप बना दी है। WWE ने कुछ शानदार चीज़ें की लेकिन इस दौरान WWE ने कुछ जगह फैंस को निराश भी किया। हर शो की तरह रॉ के एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं रॉ के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में। #1 अच्छी बात: द अंडरटेकर का जबरदस्त प्रोमो सैगमेंटWill this be the fate of The Phenomenal One at #WrestleMania? #WWE #RAW #WWERaw pic.twitter.com/ub42NSf5l6— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) March 31, 2020द अंडरटेकर ने रॉ के एपिसोड की शुरुआत की और बैकस्टेज एक प्रोमो कट किया। इस प्रोमो में वो अमेरिकन बैडएस वाले गिमिक में नजर आए जहां टेकर ने एजे स्टाइल्स और OC को मैच के पहले चेतावनी दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्टाइल्स को उनके निजी जीवन पर नहीं जाना चाहिए था। द अंडरटेकर के इस प्रोमो ने मैच के बिल्डअप को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। फैंस अब बोनयार्ड मैच के नतीजे के लिए उत्सुक होंगे और बिना क्राउड के प्रोमो सैगमेंट ज्यादा शानदार प्रतीत होते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं