WWE Raw, 4 मार्च 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो रॉ में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE Raw का यह एपिसोड बढ़िया रहा
WWE Raw का यह एपिसोड बढ़िया रहा

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए पिछले हफ्ते से ही बिल्डअप शुरू हो गया था और इस रेड ब्रांड के शो द्वारा कंपनी ने कुछ स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया। Raw ने बढ़िया मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन करके प्रभावित किया।

WWE Raw के एपिसोड में सारी चीज़ें देखने लायक रही। इसी बीच कुछ मौकों पर कंपनी द्वारा बुकिंग ने फैंस को थोड़ा निराश भी कर दिया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर थोड़ी चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: Cody Rhodes और Seth Rollins का सैगमेंट

WWE Raw के एपिसोड में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का प्रभावशाली सैगमेंट देखने को मिला। कोडी रोड्स ने शो की शुरुआत करते हुए द रॉक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो पर बात की। उन्होंने द रॉक को धमकी दी और फिर सैथ रॉलिंस ने एंट्री की।

कोडी रोड्स ने सैथ से सवाल किया कि वो चोट से बाहर आने के बाद लगातार दो मैच लड़ पाएंगे, या नहीं। सैथ ने बताया कि वो क्लियर हैं और उनके पास ब्लडलाइन को धराशाई करने का यह सबसे अच्छा मौका है। दोनों से हमें SmackDown में रॉक के चैलेंज का जवाब मिलेगा। यह पूरा ही सैगमेंट रोचक रहा।

1- बुरी बात: लगातार WWE विमेंस डिवीजन के मैचों का DQ से अंत होना

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में लिव मॉर्गन और नाया जैक्स के बीच मैच देखने को मिला था। लिव मॉर्गन यहां जीत के करीब आ गई थीं लेकिन बैकी लिंच ने दखल दे दिया। इसी के चलते जैक्स को DQ द्वारा जीत मिली। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

बैकी लिंच और नाया जैक्स के बीच मैच हुआ और यहां लिव मॉर्गन ने पिछले हफ्ते हुए दखल का बदला लिया। नाया जैक्स ने DQ से जीत हासिल कर ली। इस तरह के अंत काफी ज्यादा निराशाजनक रहते हैं। WWE का लगातार दूसरे हफ्ते DQ द्वारा मैच का अंत करना खराब चीज़ है। अगले हफ्ते बैकी लिंच और लिव मॉर्गन का मैच होगा। काफी संभावना है कि यह मैच भी DQ द्वारा ही खत्म होगा।

2- अच्छी बात: WWE द्वारा बड़े ऐलान करना

WWE Raw के एपिसोड में WrestleMania को बिल्ड किया गया और इसी बीच कुछ बड़े ऐलान भी देखने को मिले। कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने आधिकारिक तौर पर SmackDown में नज़र आने का ऐलान किया। गुंथर के WrestleMania मैच का ऐलान हुआ और पता चला कि वो अगले हफ्ते होने वाले गौंटलेट मैच के विजेता का सामना करेंगे।

चैड गेबल, सैमी ज़ेन, शिंस्के नाकामुरा, जेडी मैकडॉना, ब्रॉन्सन रीड और रिकोशे के नाम गौंटलेट मैच के लिए तय हुए। इसके अलावा कंपनी ने अगले हफ्ते के लिए विमेंस टैग टीम टाइटल मैच तय किया। बैकी लिंच और लिव मॉर्गन का मैच भी ऑफिशियल हुआ। यह सभी ऐलान फैंस को पसंद आए।

2- बुरी बात: WWE Raw के मेन इवेंट मैच के नतीजे का पहले से सभी को अनुमान हो गया था

WWE Raw के मेन इवेंट में जे उसो और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच के नतीजे का पहले से सभी को अनुमान था। हर किसी को लग रहा था कि जिमी उसो के कारण जे की हार होगी और कुछ ऐसा ही देखने को मिल गया।

इससे Raw के मेन इवेंट का प्रभाव कम हो गया। WWE को भी यह चीज़ अच्छे से पता होगी कि फैंस पहले ही कई चीज़ों का अनुमान लगा लेते हैं। ऐसे में उन्हें Raw के अंत को अलग तरह से बुक करना चाहिए था। देखा जाए तो इस चीज़ ने फैंस को जरूर निराश किया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now