WWE Raw, 6 नवंबर 2023: 2 अच्छी चीज़ें जो रॉ में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड उम्मीदों से बेहतर था
WWE Raw का एपिसोड उम्मीदों से बेहतर था

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी तगड़ा साबित हुआ। क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) के बाद आयोजित रेड ब्रांड के इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स द्वारा स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ।

WWE Raw के एपिसोड में हुई कुछ चीज़ें फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई और कुछ जगहों पर उन्होंने निराश भी किया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच

मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैमी ज़ेन और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ। दोनों ही रेसलर्स ने इस मैच द्वारा प्रभावित किया। दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। सैमी ज़ेन का प्रदर्शन मुख्य रूप से सराहनीय रहा। वो जीत के करीब आ गए थे लेकिन अंत में सैथ रॉलिंस की जीत हुई।

सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे के प्रति सम्मान जताया। Raw के एपिसोड में काफी समय से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच नहीं हुआ था। इस मैच को बुक करके WWE ने रेड ब्रांड को फ्रेश बना दिया और फैंस ने भी इस मुकाबले की खूब प्रशंसा की है।

1- बुरी बात: लगातार हर हफ्ते WWE Raw में एक जैसा ब्रॉल

पिछले कुछ महीनों से लगातार हर WWE Raw के एपिसोड में जजमेंट डे और ब्रांड के कुछ टॉप बेबीफेस रेसलर्स के बीच ब्रॉल देखने को मिल रहा है। जजमेंट डे के सदस्य अमूमन एक बेबीफेस रेसलर पर हमला करते हैं और बाद में अन्य रेसलर्स आकर उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं।

इस हफ्ते भी Raw में मेन इवेंट मैच के बाद कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जजमेंट डे ने आकर रिंगसाइड पर सैमी ज़ेन की हालत खराब की और सैथ पर भी हमला किया। जे उसो और कोडी रोड्स ने एक-एक करके एंट्री की और ब्रॉल हुआ। इस तरह की चीज़ सही मायने में अब बोरिंग होती जा रही है।

2- अच्छी बात: WWE सुपरस्टार ज़ोई स्टार्क का बैटल रॉयल मैच जीतना

WWE Raw में विमेंस बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था। इस मैच की विजेता को Survivor Series 2023 में रिया रिप्ली के खिलाफ WarGames मैच मिलता। Raw ब्रांड की सभी स्टार्स एक्शन में नज़र आईं। बैकी लिंच, ज़ाया ली के हमले कारण चोटिल हो गईं। इसी के चलते उन्होंने मैच में हिस्सा नहीं लिया।

एडम पीयर्स ने ली को भी मैच में हिस्सा लेने से रोक दिया। बाकी सभी सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन द्वारा फैंस का दिल जीता और मैच को काफी ज्यादा खास बनाया। अंत में ज़ोई स्टार्क ने जबरदस्त तरीके से रेसलिंग स्किल्स दिखाई। उन्होंने शेना बैज़लर को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की।

2- बुरी बात: ड्रू मैकइंटायर का WWE Raw के दौरान वापस चले जाना

ड्रू मैकइंटायर को Crown Jewel 2023 में बड़ी हार मिली थी। इसके बाद Raw में उनकी प्रतिक्रिया देखने के लिए फैंस उत्साहित थे। मैकइंटायर ने एरीना के बाहर कार में एंट्री की। उनका इंटरव्यू लिया गया और उनसे हार को लेकर सवाल पूछा गया।

मैकइंटायर ने कोई जवाब नहीं दिया और वो वापस कार में बैठकर चले गए। यह काफी ज्यादा अजीब चीज़ रही। ड्रू अपने हील टर्न की ओर बढ़ रहे हैं और Raw में अगर उनका कोई सैगमेंट देखने को मिलता, तो फैंस की रुचि दोगुनी हो जाती। अभी उन्हें लेकर हाइप बनी हुई है और WWE का उन्हें अभी इस तरह से बुक करना खराब चीज़ रही।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now