WWE Raw, 8 अप्रैल 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो रॉ में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इसके द्वारा WWE ने अपनी नई शुरुआत की। रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बाद यह रेड ब्रांड का पहला एपिसोड था और WWE ने फैंस को निराश नहीं किया। शो में द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गज रेसलर्स भी नज़र आए।

Raw के एपिसोड में लगातार जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली। इसी बीच WWE ने कुछ जगहों पर फैंस को थोड़ा निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम WrestleMania XL के बाद WWE Raw के पहले एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: कोडी रोड्स और द रॉक का सैगमेंट

WWE Raw की शुरुआत ट्रिपल एच ने की और फिर कोडी रोड्स आए। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन काफी भावुक नज़र आए लेकिन इसके बाद अचानक द रॉक ने एंट्री की। ग्रेट वन का आना फैंस के लिए एक शॉक रहा। उन्होंने कोडी रोड्स को कंफ्रंट करते हुए जीत की बधाई दी।

द रॉक ने इसके बाद बताया कि उन्होंने कभी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीती है और वो इसपर कब्जा करना चाहते हैं। पीपल्स चैंपियन ने साफ किया कि अभी वो WWE से दूर हो रहे हैं लेकिन वापसी के बाद वो सबसे पहले कोडी रोड्स को ही निशाना बनाएंगे। रॉक ने अमेरिकन नाईटमेयर को इसी बीच एक मिस्ट्री गिफ्ट भी दिया। यह पूरा सैगमेंट बढ़िया रहा।

1- बुरी बात: सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच और गुंथर जैसे टॉप स्टार्स का नज़र नहीं आना

WWE Raw का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। जॉन सीना, द रॉक, सीएम पंक और कोडी रोड्स समेत कई बड़े स्टार्स शो का हिस्सा बने। इन सभी चीज़ों के बावजूद Raw के कुछ मुख्य नाम नज़र नहीं आए। सैथ रॉलिंस ने WrestleMania XL में अहम किरदार निभाया लेकिन वो इस शो का हिस्सा नहीं बने।

बैकी लिंच और गुंथर भी नज़र नहीं आए। WWE ने इस मामले में जरूर निराश किया। फैंस WrestleMania में हुई चीज़ों को लेकर सैथ की प्रतिक्रिया जानना चाहते थे। दूसरी ओर बैकी लिंच और गुंथर के भविष्य के बारे में भी Raw द्वारा पता चल सकता था लेकिन उन्हें भी उपयोग नहीं किया गया।

2- अच्छी बात: WWE दिग्गज जॉन सीना की चौंकाने वाली अपीयरेंस

WWE Raw में जजमेंट डे के सैगमेंट में आर-ट्रुथ और द मिज़ ने एक-एक करके दखल दिया। ट्रुथ और मिज़ का जजमेंट डे के खिलाफ टैग टीम मैच तय हो गया। ट्रुथ ने सीना के नज़र आने के संकेत दिए थे लेकिन इस बार पर भरोसा करना मुश्किल था। पहले लगा कि यह हैंडीकैप मैच होगा।

जजमेंट डे के फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया। मैच के बीच में अचानक जॉन सीना का थीम सॉन्ग बजा और वो मुकाबले का हिस्सा बने। उनके आने से मैच पूरी तरह से पलट गया और बेबीफेस स्टार्स को जीत मिली। सीना के नज़र आने की उम्मीद किसी को नहीं थी लेकिन वो आखिर आए।

2- बुरी बात: WWE द्वारा शिंस्के नाकामुरा को जॉबर की तरह दिखाना

WWE Raw के एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा का NXT चैंपियन इल्जा ड्रैगूनोव के खिलाफ मैच देखने को मिला। इल्जा का मेन रोस्टर पर यह पहला मैच रहा और उन्होंने अच्छा काम किया। WWE ने साफ तौर पर मौजूदा चैंपियन को ताकतवर दिखाने की कोशिश की, जो अच्छी चीज़ रही।

WWE ने ड्रैगूनोव के विरोधी के रूप में नाकामुरा को चुनकर गलती की। उन्हें पूरी तरह से जॉबर की तरह दिखाया गया, जो एक अच्छी चीज़ नहीं है। रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें टीवी पर आने का टाइम दिया जा सकता था और उन्हें हार से नुकसान भी नहीं होता। नाकामुरा जैसे रेसलिंग दिग्गज को कमजोर बुकिंग देना एकदम खराब चीज़ रही।

Quick Links