Best & Worst of Raw (9 December 2024): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। पिछले शो को कंपनी ने अलग-अलग सरप्राइज द्वारा खास बनाया था। इस हफ्ते भी Raw में बेहतरीन मैच और सैगमेंट देखने को मिले। कुल मिलाकर यह शो रोचक रहा था। रेड ब्रांड में हुई कुछ चीजें बेहतरीन थी और कुछ ने फैंस को एकदम निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw की 2 सबसे अच्छी और 2 बुरी बातों पर नज़र डालने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच धमाकेदार मैच
WWE Raw के एपिसोड को मेन इवेंट मैच ने बेहतरीन बनाने में अहम किरदार निभाया। रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच एनीथिंग गोज मैच देखने को मिला। यह एकदम तगड़ा साबित हुआ और मुकाबले के पहले ही बवाल होना शुरू हो गया। बाद में मुकाबला ऑफिशियल तौर पर शुरू हुआ और फिर हथियारों का उपयोग हुआ।
रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ एक-दूसरे पर ब्रूटल अंदाज में हमला कर रही थीं। वो एक-दूसरे को चोट पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही थीं। लिव मॉर्गन ने दखल दिया लेकिन इयो स्काई ने उन्हें संभाला। अंत में रिया ने राकेल को टेबल पर शानदार रिपटाइड दिया और पिन करके जीत दर्ज की। इस मैच की खूब तारीफ भी हुई।
1- बुरी बात: Wyatt Sick6 की WWE Raw में हार
WWE Raw के एपिसोड में Wyatt Sick6 का सामना फाइनल टेस्टामेंट से देखने को मिला था। यह मैच काफी जबरदस्त रहा और दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैच में स्कार्लेट और निकी क्रॉस ने भी अहम किरदार निभाया। हालांकि, अच्छा मैच होने के बावजूद अंत ने फैंस को बेहद निराश कर दिया।
Wyatt Sick6 को लेकर डेब्यू के बाद काफी हाइप थी। फाइनल टेस्टामेंट के खिलाफ उनकी जीत की उम्मीद लगाई जा रही थी। हालांकि, अंत में पॉल एलरिंग ने वापसी करके चीजों को पूरी तरह से पलट दिया। इसी के कारण फाइनल टेस्टामेंट की जीत हुई। इस हार से Wyatt Sick6 को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और उनके लिए अब इससे उभरते हुए आगे आना काफी मुश्किल होने वाला है।
2- अच्छी बात: फिन बैलर और गुंथर के मैच में डेमियन प्रीस्ट को WWE द्वारा जोड़ा जाना
Saturday Night's Main Event में फिन बैलर और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच होने वाला था। इस मैच के ऐलान के बाद से ही फैंस ने साफ तौर पर अनुमान लगा लिया था कि फिन बैलर की हार होगी और गुंथर की बादशाहत कायम रहेगी। यह मैच एकदम ही प्रेडिक्टेबल लग रहा था।
WWE ने भी शायद यही चीज सोची होगी और उन्होंने एक बड़ा फैसला लेकर मुकाबले में रोमांच बढ़ा दिया। उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को भी Raw में वापसी कराकर इस मैच में जगह दे दी। प्रीस्ट के आने से अब अगले इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। इस तरह के मैच का फायदा यह है कि नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। इसके साथ ही ट्रिपल थ्रेट मैच के कारण फास्ट पेस एक्शन देखने को मिल जाता है।
2- बुरी बात: WWE दिग्गज सीएम पंक का सैथ रॉलिंस के सैगमेंट में दखल नहीं देना
सीएम पंक का WWE Raw में बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने यहां सैथ रॉलिंस को लेकर बात की। इसके कुछ ही समय बाद सैथ रॉलिंस का सैगमेंट भी बुक किया गया। सैथ ने यहां पर पंक की बेइज्जती की और उनपर लगातार निशाना साधा। इन सभी चीजों के बावजूद भी सीएम पंक ने सैथ के सैगमेंट में दखल नहीं दिया।
साफ तौर पर यह एक खराब चीज रही। जब पंक के बारे में इतनी तीखी बातें बोली जा रही थी, तब उन्हें दखल देकर इनका जवाब दिया जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया। अगर पंक सैगमेंट का हिस्सा बनते और दोबारा सैथ से माइक पर भिड़ते, तो शो का मजा दोगुना हो जाता।