WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स ने भी फैंस का दिल जीता। फास्टलेन (Fastlane 2023) की सफलता के बाद रेड ब्रांड ने WWE द्वारा बनाई गई हाइप को कम नहीं किया।WWE Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ों की बुकिंग काफी ज्यादा शानदार रही और कुछ जगहों पर कंपनी ने फैंस को थोड़ा निराश भी किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: Seth Rollins vs Drew Mcintyre स्टोरीलाइन शुरू करना View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE Raw के एपिसोड द्वारा दुश्मनी शुरू हुई। ड्रू मैकइंटायर काफी समय से संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने आकर सैथ रॉलिंस से सीधे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच की मांग की। सैथ ने इस चीज़ से इंकार नहीं किया।दोनों के बीच Crown Jewel 2023 के लिए मैच हो गया। बैकस्टेज सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर को धमकी दी और टाइटल रिटेन रखने का दावा किया। दोनों स्टार्स के बीच पहले भी शानदार मैच हो चुका है और अब उन्हें दोबारा आमने-सामने देखना खास चीज़ रहेगी।1- बुरी बात: कोडी रोड्स का रोमन रेंस को दोबारा चैलेंज करने के सवाल को नज़रअंदाज करना View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स और जे उसो का Raw में इंटरव्यू सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच माइकल कोल ने रोड्स से जे उसो को लेकर सवाल करने के साथ अपनी कहानी को खत्म करने पर भी तीखे सवाल किए। रोड्स ने रोमन रेंस के खिलाफ दोबारा लड़ने की संभावना पर बात नहीं की।उन्होंने जे उसो को WWE Raw में लाने और चैंपियनशिप जीतने पर खुशी जताई। रोड्स से कोल ने दोबारा सवाल किया और दिग्गज डस्टी रोड्स के चैंपियन नहीं बनने को लेकर भी बात की। इसी बीच केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने दखल दे दिया। रोड्स का ट्राइबल चीफ के खिलाफ दोबारा नज़र आने के सवाल से बचना खराब चीज़ रही।2- अच्छी बात: मेन इवेंट मैच View this post on Instagram Instagram PostRaw के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जे उसो का केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। चारों बेबीफेस स्टार्स का यह मैच शानदार रहा। सभी के बीच ब्रॉल देखने को मिला।अंतिम मोमेंट्स में सुपरस्टार्स ने अपने शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया। कोडी रोड्स और जे उसो ने अपना प्रभावशाली टैग टीम फिनिशर केविन पर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद केविन और सैमी का रोड्स और उसो के प्रति सम्मान दिखाना शानदार चीज़ रही।2- बुरी बात: शिंस्के नाकामुरा और रिकोशे के बीच फिर दुश्मनी शुरू करना View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा और रिकोशे के बीच कुछ महीनों पहले दुश्मनी देखने को मिली थी। दोनों कुछ सिंगल्स मैचों में आमने-सामने भी आए थे। बाद में नाकामुरा, सैथ के खिलाफ दुश्मनी का हिस्सा बन गए। अब WWE का दोबारा एक ही स्टोरीलाइन को दोहराना काफी खराब चीज़ है।शिंस्के नाकामुरा के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को खत्म करने के बाद अब अच्छा मोमेंटम है। ऐसे में WWE उन्हें किसी अन्य टॉप बेबीफेस स्टार के साथ बुक कर सकता था। जिस तरह से रिकोशे और नाकामुरा की कहानी को WWE Raw में बिल्ड किया गया, लग रहा है कि यह कहानी लंबी चलेगी।