WWE Raw, 24 फरवरी 2025: 2 सबसे अच्छी और बुरी चीजें जो इस हफ्ते के एपिसोड में देखने को मिलीं

Ujjaval
Raw में कोडी रोड्स नज़र आए थे (Photo: WWE.com)
Raw में कोडी रोड्स नज़र आए थे (Photo: WWE.com)

Best & Worst Raw (24 February 2025): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। यह जबरदस्त सैगमेंट और बढ़िया इन-रिंग एक्शन से भरा हुआ था। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) के लिए WWE ने हाइप बनाने की कोशिश की। इस एपिसोड में कुछ चीजें एकदम ही तगड़ी साबित हुई और कुछ ने फैंस को निराशा दी। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के हालिया एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

Ad

1- WWE Raw की अच्छी बात: मेन इवेंट मैच और नए चैंपियन मिलना

Ad

WWE Raw के एपिसोड का सबसे ज्यादा चर्चा का विषय मेन इवेंट मैच रहा। बियांका ब्लेयर और नेओमी ने अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ दांव पर लगाया। यह मैच शुरुआत से लेकर अंत तक रोचक रहा। दोनों टीमों ने बेहतरीन मूव्स का उपयोग किया और कुछ नियरफॉल देखने को मिले।

डॉमिनिक मिस्टीरियो के दखल ने भी मैच को रोचक बनाया। अंत में मिस्टीरियो के कारण ही लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को जीत मिली। इसी के साथ टाइटल चेंज हो गया। लिव और राकेल का प्रदर्शन बतौर टैग टीम अब तक अच्छा रहा था और उन्हें आखिर अपनी मेहनत का फल चैंपियनशिप के रूप में मिल गया।

1- बुरी बात: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का लोअर मिड कार्ड स्टार से लड़ना

Ad

Raw के एपिसोड में गुंथर की बुकिंग बेहद निराशाजनक रही। उन्होंने भले ही जीत दर्ज की लेकिन उन्हें मौजूदा समय में ज्यादा बेहतर तरीके से दिखाना चाहिए। गुंथर WrestleMania 41 में जे उसो से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में नज़र आने वाले हैं। Raw में गुंथर ने अकीरा टोज़ावा को बुलाया और उन्हें आसानी से हराया।

यह एक ऐसी जीत है, जिससे गुंथर को फायदा नहीं हुआ और यह नज़र आया कि वो कमजोर लोगों को निशाना बनाते हैं। रिंग जनरल का अगर Raw में किसी से मैच कराना ही था, तो काफी अच्छे-अच्छे विकल्प उपलब्ध थे। उनमें से किसी का गुंथर से मैच होता, तो मजा आता। अकीरा से मैच शायद ही किसी को अच्छा लगा होगा।

2- अच्छी बात: WWE चैंपियन कोडी रोड्स का सैगमेंट

Ad

WWE Raw के एपिसोड में कोडी रोड्स नज़र आए। उन्होंने द रॉक द्वारा दिए गए ऑफर को लेकर बात की और फिर सैथ रॉलिंस ने दखल दिया। सैथ ने बताया कि पिछले साल वो और कोडी ने रोमन रेंस और द रॉक के खिलाफ मैच लड़ा था। इसी वजह से अब रोड्स को रॉक के साथ नहीं जुड़ना चाहिए। अमेरिकन नाईटमेयर ने भी जवाब देकर सैथ को मदद के लिए धन्यवाद कहा।

कोडी रोड्स ने सैथ को अपना भाई भी कहा। बाद में सैथ ने Elimination Chamber मैच जीतने का दावा ठोका और बताया कि वो रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ना चाहते हैं। इस सैगमेंट में रोड्स और सैथ दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने अपनी माइक स्किल्स का तगड़े अंदाज में प्रदर्शन किया।

2- बुरी बात: WWE Raw में पेंटा की हार

Ad

WWE Raw के एपिसोड में पेंटा का मैच देखने को मिला। पीट डन और लुडविग काइजर से ट्रिपल थ्रेट मैच में उनका सामना हुआ। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से बेहद खास रहा लेकिन इसका नतीजा उतना ज्यादा पसंद नहीं किया गया। मैच में लुडविग काइजर की जीत हुई और इसी कारण फैंस निराश हैं। Royal Rumble को हटा दें कि तो WWE में पेंटा की ट्रेडिशनल रेसलिंग मैच में यह पहली हार रही।

WWE ने यहां गलत फैसला लिया, क्योंकि लुडविग काइजर को इस हार का कोई फायदा नहीं मिलेगा। इस हार से पेंटा का कद थोड़ा कम हुआ है। कुल मिलाकर यह फैसला WWE पर ही आगे जाकर भारी पड़ सकता है। पेंटा एक जबरदस्त सुपरस्टार हैं और इसी कारण उनकी बुकिंग को लेकर हर कदम सोच-समझकर रखना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications