WWE: WWE Raw में इस हफ्ते फैंस को बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान आखिरकार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) की वापसी हो गई और वापसी के बाद उन्होंने हील स्टार्स पर हमला करते हुए तहलका मचा दिया।WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में लोगन पॉल ने यूट्यूबर IshowSpeed के साथ आकर ड्राफ्ट पिक किया। इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन के Raw में ड्राफ्ट किए जाने का ऐलान किया गया। जल्द ही, लोगन रिंग में चले गए और वो जे उसो पर तंज कसते हुए दिखाई दिए। मेन इवेंट जे ने भी उनके सैगमेंट में दखल देने में ज्यादा देरी नहीं की। थोड़ी देर बाद फिन बैलर और जेडी मैकडॉना भी वहां आ गए।जल्द ही, जे उसो ने जजमेंट डे पर हमला कर दिया लेकिन ब्रॉल के दौरान हील स्टार्स उनपर भारी पड़े। लोगन पॉल भी जे पर अटैक करने लगे। उन्होंने SuperBowl की तीन रिंग पहन ली और पूर्व ब्लडलाइन मेंबर पर अटैक करने के चक्कर में जेडी को धराशाई कर दिया। जल्द ही, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने चौंकाने वाली वापसी की और हील स्टार्स उन्हें देखकर हक्के-बक्के रह गए। खासकर उन्हें देखकर यूएस चैंपियन लोगन पॉल के पसीने छूट गए।ब्रॉन ने रिंग में आने के बाद फिन बैलर पर अटैक करते हुए उन्हें चोकस्लैम दे दिया। स्ट्रोमैन, यूएस चैंपियन लोगन पॉल को भी अपने हमले का शिकार बनाना चाहते थे लेकिन वो उनसे बचकर भागने में कामयाब रहे। इसके बाद मॉन्स्टर अमंग मैन अपनी वापसी को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन को 1 मई 2023 को Raw के एक एपिसोड में चोट लगने के कारण ब्रेक पर जाना पड़ा था और उनकी करीब एक साल बाद इन-रिंग कम्पटीटर के रूप में वापसी हुई है। View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिरी बार टीवी पर कब नज़र आए थे?पिछले साल ब्रे वायट के आकस्मिक निधन के बाद WWE ने 25 अगस्त को हुए SmackDown के एपिसोड में उन्हें ट्रिब्यूट देने का फैसला किया था। देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रे के साथ ही अपने मेन रोस्टर करियर की शुरूआत की थी। यही कारण है कि स्ट्रोमैन चोटिल होने के बावजूद SmackDown के इस एपिसोड में नज़र आए थे और इस दौरान उनके साथ पूर्व WWE सुपरस्टार एरिक रोवन भी नज़र आए थे। बता दें, WWE ने ब्रे वायट को श्रद्धांजलि देने के लिए SmackDown के इस एपिसोड के दौरान 10 बेल सैल्यूट दी थी।