WWE रॉ का एपिसोड शुरु होने में कुछ घंटे बाकी है और इस बार ब्रॉक लैसनर आने वाले हैं। WWE चैंपियन ब्रॉक क्या करेंगे ये साफ नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वो ड्रू मैकइंटायर पर अटैक कर सकते हैं। ये सब इसलिए क्योंकि रॉयल रंबल में ड्रू ने लैसनर को बाहर किया था और रेसलमेनिया के लिए चैलेंज किया था। ये भी खबर सामने आ रही है कि एलिमिनेशन में ब्रॉक लैसनर नहीं होंगे, जिसकी वजह से रॉ पर कहानी को बिल्ड अप किया जा रहा है। अब रॉ में क्या होता है ये देखना दिलचस्प होगा।After defeating @KingRicochet in dominant fashion at #WWESSD, #WWEChampion @BrockLesnar returns to #Raw THIS MONDAY. https://t.co/zjMvozjE3U— WWE (@WWE) February 29, 2020इस दौरान फैंस को शायद लैसनर और ड्रू मैकइंटायर की भिड़ंत भी देखने को मिल सकती है जिससे रेसलमेनिया के लिए कहानी आगे बढ़ सके। ब्रॉक लैसनर ने फॉक्स के डेब्यू एपिसोड पर कोफी किंग्सटन को हराकर WWE टाइटल को जीता था। अपनी शानदार जीत के बाद उन्होंने ब्रांड को बदल लिया और स्मैकडाउन से रॉ में ड्राफ्ट हो गए।ये भी पढ़ें-WWE के दो बड़े सुपरस्टार्स कह सकते हैं 'गुडबाय', Elimination Chamber मैच में भी नहीं मिली जगहजानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हुए सुपर शोडाउन में ब्रॉक लैसनर ने 90 सेकेंड्स में रिकोशे को हराकर टाइटल डिफेंड किया। इस जीत से ब्रॉक लैसनर को काफी ताकतवर दिखाया गया था। जिससे रेसलमेनिया में उनके कद को कोई फर्क ना पड़े। ब्रॉक लैसनर WWE में एक पार्ट टाइमर रेसलर हैं। लैसनर को हमेशा से पीपीवी में लड़ते हुए देखा है ।खैर, रेसलमेनिया से पहले ब्रॉक लैसनर कोई मैच नहीं लड़ेंगे ये बात तो तय है। रॉ में ब्रॉक के आते ही फैंस भी यहीं सोचेंगे की वो क्या करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि रेसलमेनिया के लिए कहानी आगे बढ़ती है या फिर कुछ और होता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाए