WWE इस समय सुपर शोडाउन इवेंट की तैयारी कर रही है, जोकि 27 फरवरी को लाइव आएगा। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप को रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। 'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर पिछले हफ्ते से रॉ में नजर नहीं हैं, लेकिन अब उनकी वापसी का ऐलान हो गया है। ब्रॉक लैसनर लगातार दो हफ्ते रॉ में नजर आएंगे।अगले हफ्ते होने वाली रॉ 24 फरवरी को कनाडा के बैल MTS प्लेस विनिपेग में होगी और बैल MTS प्लेस ने ही इस बात का ऐलान किया कि लैसनर रॉ में नजर आएंगे। यह रॉ सुपर शोडाउन से पहले होने वाले रॉ का एपिसोड होगा। निश्चित ही उम्मीद की जा सकती है कि रिकोशे और लैसनर का आमना-सामना हो सकता है। बीस्ट सुपर शोडाउन से पहले अपने प्रतिद्वंदी को सबक सिखाना चाहेंगे, इसके अलावा रिकोशे भी कुछ हफ्ते पहले लैसनर द्वारा किए गए अटैक का बदला लेना चाहेंगे।‼️HUGE ANNOUNCEMENT‼️ WWE Champion Brock Lesnar is coming to Monday Night RAW at the Bell MTS Place! Don't miss the show! Get your tickets now!🔗: https://t.co/Sa1PWX43Ug pic.twitter.com/yXo2Ji3OPq— Bell MTS Place (@bellmtsplace) February 18, 2020यह भी पढ़ें: 'मैं रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहता हूं'इसके अलावा ब्रॉक लैसनर एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी से पहले होने वाली आखिरी रॉ में भी नजर आऐंगे। 2 मार्च को होने वाला रॉ का एपिसोड बार्कलेस सेंटर में होने वाला है। ब्रॉक लैसनर का मुकाबला अभी एलिमिनेशन चैंबर के लिए बुक नहीं किया गया है। इस बात की उम्मीद कम ही है कि उनका मैच एलिमिनेशन चैंबर में हो। इसी वजह से देखना दिलचस्प होगा कि वो रॉ के उस एपिसोड में आकर क्या करते हैं।JUST ANNOUNCED: @WWE Champion “The Beast” @BrockLesnar will be live in Brooklyn March 2nd for Monday Night RAW! @HeymanHustle🎫: https://t.co/yBkc7gAEPq pic.twitter.com/HshvKGb0Fy— Barclays Center (@barclayscenter) February 18, 2020ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रेसलमेनिया में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। अब देखना होगा कि सुपर शोडाउन के बाद WWE किस तरह इस बड़े मैच को बुक करती है। इसके अलावा 2 फरवरी को होने वाले रॉ के एपिसोड में कई बड़े मैचों को एडवर्टाइज किया जा रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं