इस हफ्ते रॉ को परफॉर्मेंस सेंटर में करावाया गया, जैसे स्मैकडाउन हुई थी। खास बात ये रही कि बिना दर्शकों के इस हफ्ते का शो हुआ लेकिन रोमांच की कोई कमी नहीं थी। दिग्गज ऐज ने एंट्री की जबकि अंडरटेकर को नए लुक में देखा गया। रेसलमेनिया के लिए कहानी आगे बढ़ी। जबकि अगले हफ्ते की रॉ के लिए WWE कुछ सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। रेसलमेनिया करीब आ रहा है और कंपनी बिल्ड अप के लिए हर कोशिश कर रही है। ये भी पढ़ें: पहली बार खाली एरीना में हुए Raw के एपिसोड के बाद फैंस ने ट्विटर पर किया बवालThe #WWEChampion @BrockLesnar returns LIVE on #RAW next Monday! What will #TheBeast have in store for his #WrestleMania opponent?https://t.co/lonChRph5U— WWE (@WWE) March 17, 2020ब्रॉक लैसनर आने वाले हैं और रेसलमेनिया के लिए कुछ ऐलान कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि लैसनर शायद अपने विरोधी पर अटैक करें और कहानी को आगे बढ़ाएं।The winner of the 2020 Men's #RoyalRumble Match @DMcIntyreWWE will be LIVE on #RAW next Monday with the biggest match of his career at #WrestleMania getting closer!https://t.co/CkvLY3IwQc— WWE (@WWE) March 17, 2020दूसरी ओर WWE ने ऐलान कर दिया है कि रॉयल रंबल 2020 के विजेता ड्रू मैकइंटायर भी शिरकत करने वाले हैं। वो अपने करियर के सबसे बड़े मुकाबले के बारे में बात करेंगे। रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू लड़ने वाले हैं। हो सकता है कि ड्रू और ब्रॉक लैसनर की अच्छी झड़प रॉ में देखने को मिले। .@EdgeRatedR has challenged @RandyOrton to a #LastManStanding Match at #WrestleMania!#TheViper will address it all next Monday on #RAW!https://t.co/4h9AGHYO39— WWE (@WWE) March 17, 2020रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल की रॉ के बाद जो ऐज के साथ किया वो सभी ने देखा। उसके बाद रैंडी ने ऐज की पत्नी बेथ फीनिक्स पर भी अटैक किया। इस हफ्ते ऐज ने प्रोमो किया और रेसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर रैंडी ऑर्टन को चैलैंज कर दिया है। अब रैंडी ऑर्टन किस तरह इस चुनौती को स्वीकर करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा। खैर, रॉ के कुछ सैगमेंट्स का ऐलान हो चुका है। अब ये देखना होगा कि क्या कोरोना वायरस के चलते रॉ को फिर से परफॉर्मेंस में आयोजित करते हैं या नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं