CM Punk Took Shots John Cena-Roman Reigns: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते धमाकेदार रहा। सीएम पंक (CM Punk) भी शो में नज़र आए। उन्होंने अपना इंटरव्यू दिया। पंक ने रोमन रेंस और जॉन सीना की बेइज्जती की। आप सभी जानते हैं कि पिछले साल Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में रेंस और सीएम ने साथ मिलकर काम किया था। द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने इस साल Royal Rumble मैच जीतने की दहाड़ लगा दी है। पंक ने कहा कि कोई उन्हें हरा नहीं पाएगा।
आगामी Royal Rumble मैच इस बार जबरदस्त होने वाला है। रोमन रेंस, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंंक जैसे बड़े स्टार्स मुकाबले में हिस्सा लेंगे। पंक और सीना को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पंक पिछले साल मैच जीतने से चूक गए। उन्हें अंत में कोडी रोड्स ने एलिमिनेट किया था। वो अब इस साल अपना कार्य पूरा करना चाहते हैं। हालांकि, उनके लिए मुकाबला जीतना कोई आसान काम नहीं होगा। अन्य स्टार्स द्वारा कड़ी टक्कर उन्हें मिलेगी।
खैर Raw के एपिसोड में सीएम पंक से आगामी Royal Rumble मैच को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा,
आप सभी जानते हैं कि मैं हमेशा इतिहास बनाता हूं। Royal Rumble मैच में 29 अन्य सुपरस्टार्स को बाहर करके मैं जीत हासिल करूंगा। जब मैं अपने बेस्ट लेवल पर काम करता हूं तो मुझे कोई हरा नहीं पाता है। जॉन सीना मुझे रिंग से बाहर करते हुए बिल्कुल भी नहीं दिख रहे हैं। रोमन रेंस ने अपने फैमिली बिजनेस में मुझे शामिल कर मदद ली। ड्रू मैकइंटायर को पिछले साल मैंने हराया। सैमी ज़ेन से मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वो मेरे स्तर पर नहीं हैं। मैं इस बार मुकाबला जीतने वाला हूं। मेरे पास एक फेवर भी बचा हुआ है। रिंग के बीच अंत में जिसका हाथ ऊपर होगा वो सीएम पंक होंगे।
क्या 2025 के WWE Royal Rumble मैच में सीएम पंक को मिलेगी सफलता?
2024 सीएम पंक के लिए बहुत बढ़िया रहा। इस साल की शुरुआत भी उन्होंने धमाकेदार अंदाज में की। Raw के Netflix डेब्यू शो में उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराया। पंक का मनोबल इस समय बहुत काफी ऊंचा चल रहा है। अब उनकी नज़रें रंबल मैच जीतने पर हैं। काम बहुत कठिन है लेकिन पंक के पास पूरी क्षमता है। अब देखना होगा कि वो बड़े मुकाबले में जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।