WWE Raw का अंतिम एपिसोड काफी चर्चा का विषय रहा। इस एपिसोड में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। दरअसल, दोनों के बीच अगले इवेंट में हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) मैच होगा। WWE ने रॉ (Raw) में दोनों के मैच को हाइप करने की कोशिश की और जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला।WWE Raw में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने मचाया जबरदस्त बवालRaw में कोडी रोड्स ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और अपने Hell in a Cell मैच के बारे में बात की। उन्होंने सैथ रॉलिंस पर भी निशाना साधा। बाद में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने फैंस के बीच एंट्री की और वहीं से प्रोमो कट किया। उन्होंने कोडी रोड्स की बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।WWE@WWEMaster of the Mind Games.@WWERollins #WWERaw830198Master of the Mind Games.@WWERollins #WWERaw https://t.co/adizKZWIW8सैथ ने बताया कि पहले फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे थे लेकिन कोडी की वापसी के बाद चीज़ें बदल गई। उन्हें यह चीज़ अच्छी नहीं लगी और उन्हें अमेरिकन नाईटमेयर से नफरत हो गई है। उन्होंने रोड्स की बेइज्जती करते हुए यह भी कहा कि पहले उन्होंने AEW में हथोड़े से थ्रोन तोड़ा और अपने दोस्तों के साथ WWE और उनके काम का मजाक बनाया। बाद में खुद WWE में रिटर्न किया।यह चीज़ शायद कोडी रोड्स को पसंद नहीं आई और वो काफी गुस्से में दिखाई दिए। रोड्स ने उन्हें सीधा लड़ने के लिए चुनौती दी। रोड्स फैंस के बीच गए और फिर दोनों दिग्गजों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। उन्होंने रिंगसाइड के बैरिकेड को भी तोड़ा। उनके चेहरे पर गुस्सा साफ तौर पर नजर आ रहा था। View this post on Instagram Instagram Postउनका ब्रॉल इतना आगे बढ़ गया कि रेफरी और WWE ऑफिशियल्स को आकर उन्हें अलग करना पड़ा। कई मौकों पर ऑफिशियल्स भी असफल रहे। कोडी को बैकस्टेज ले जाया गया लेकिन उन्होंने फिर आकर रॉलिंस पर हमला किया। रॉलिंस को भी WWE ने किसी तरह से कमजोर नहीं दिखाया। फैंस की प्रतिक्रियाएं इस सैगमेंट पर काफी अच्छी रही। इस मैच ने फैंस को Hell in a Cell 2022 के लिए उत्साहित कर दिया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।