Pat McAfee On John Cena Unexpected Heel Turn: WWE Elimination Chamber 2025 के अंत में जो हुआ उसे फैंस अभी भी भूल नहीं पा रहे हैं। जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर पूरे WWE यूनिवर्स को हिला दिया। रेसलिंंग वर्ल्ड में अभी भी इसकी चर्चा चल रही है। दिग्गजों की लगातार राय सीना के इस कदम को लेकर सामने आ रही है। Raw कमेंटेटर और फेमस स्टार पैट मैकफी ने भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। मैकफी ने जॉन द्वारा हील टर्न लेने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने इसके लिए फैंस को दोषी ठहराया।
जॉन सीना ने Elimination Chamber मैच जीतकर कोडी रोड्स के खिलाफ WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच अर्जित किया। इसके बाद उन्होंने कोडी को लो-ब्लो लगाकर चौंका दिया। उन्होंने रोड्स की बहुत बुरी हालत की। उनका मुंह खून से लथपथ हो गया था। रिंग में ये नजारा द रॉक भी देख रहे थे। उनके इशारे पर ही सीना ने ये कारनामा किया। रॉक ने भी बेल्ट से चैंपियन को धराशाई किया।
Pat McAfee शो में Raw कमेंटेटर ने जॉन सीना के विलन बनने को लेकर कहा,
जॉन सीना कब से ऐसा करने का इंतजार कर रहे हैं? उन्होंने इस बार एग्रेशन दिखाया। एक समय था जब वो अच्छे इंसान थे। जब वो बाहर आते तो कुछ फैंस खुश होते थे लेकिन कुछ उन्हें बकवास कहते थे। सीना को भी ये ही लगता होगा कि मैंने अपनी पूरी लाइफ इसके लिए समर्पित कर दी। 20 साल से यहां पर हूं और WWE यूनिवर्स में कुछ लोग मुझे बुरा कहते हैं। कुछ लोग उन्हें बू करते थे। अब जाकर सीना को अपना निराशा और हताशा बाहर निकालने का मौका मिला है। सीना ने ये काम उन लोगों के लिए किया है जिनका रिएक्शन उनके लिए अच्छा नहीं रहता था।
WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना बन सकते हैं 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन
WrestleMania 41 में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच जबरदस्त मैच होने वाला है। इस ड्रीम मैच का इंतजार सभी फैंस कर रहे थे। हालांकि, किसी ने नहीं सोचा था कि राइवलरी में सीना विलन बन जाएंगे। सीना के पास अब अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचने का मौका भी है।