Raw में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद कंपनी को हुआ भारी नुकसान

Enter caption

रॉ को इस बार तगड़ा झटका लगा है। रॉयल रंबल नजदीक आ रहा है लेकिन रॉ की व्यूअरशिप में बढोत्तरी नहीं देखने को मिल रही है। शानदार एपिसोड के बाद भी कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है। इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 2.03 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 350,000 व्यूवर्स की कमी देखने को मिली।

पहला घंटा- 2.218 मिलियन

ये भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में एक मैच जरूर लड़ना चाहिए

दूसरा घंटा-2.059 मिलियन

तीसरा घंटा- 1.814 मिलियन

तीसरे घंटे की व्यूअरशिप में काफी गिरावट आई है। आमतौर पर ऐसा देखा नहीं गया है। तीसरे घंटे में मेन इवेंट होता है इस वजह से व्यूअरशिप हमेशा ऊपर रहती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। रॉ में एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी का मैच हुआ। असुका और बैकी लिंच के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन देखने को मिला। इसके बाद लैसनर की वापसी भी यहां पर देखने को मिली। पिछले साल दिसंबर में हुए टीएलसी पीपीवी के बाद रॉ की व्यूअरशिप में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

साल 2020 में तीसरे घंटे की व्यूअरशिप पहली बार दो मिलियन से कम रही है। अगले हफ्ते रॉयल रंबल से पहले अंतिम रॉ होगी। इसके लिए पहले से तैयारी कर दी गई है। लैसनर भी इस शो में नजर आएंगे। इसके अलावा दो बड़े मैच यहां होंगे।