डीन एम्ब्रोज़ तुम्हारी जिंदगी नर्क बना दूंगा: सैथ रॉलिंस

Enter caption

पिछले हफ्ते WWE रॉ में डीन एम्ब्रोज़ ने हील टर्न लेते हुए सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया था। डीन ने सैथ रॉलिंस पर अटैक करने की वजह नहीं बताई। फैंस को उम्मीद थी कि डीन एम्ब्रोज़ इस बार रॉ में आकर अपने किए पर सफाई देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Ad

डीन एम्ब्रोज़ की जगह रिंग में सैथ रॉलिंस आए। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज़ के बारे में भला-बुरा कहा और डीन एम्ब्रोज़ को बाहर आने के लिए ललकारा।

"पिछले हफ्ते तीसरी बार टैग टीम चैंपियन बना। मुझे इसकी खुशी मनाना चाहिए थी लेकिन मेरे दोस्त, पार्टनर और भाई डीन एम्ब्रोज़ ने मुझे, शील्ड और आप सबको धोखा दिया। डीन की हरकत से मुझे लगता है कि ये सब मेरी वजह से हुआ। 4 साल पहले मैंने द शील्ड को धोखा दिया था और शायद डीन अब तक उस बात को अपने अंदर रखे हुए थे। इस बात का जवाब सिर्फ और सिर्फ डीन एम्ब्रोज़ ही दे पाएंगे।"

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज़ को बाहर आने के लिए कहा। डीन एरीना के अंदर से क्राउड के बीच आकर खड़े हो गए। द आर्किटेक्ट ने एक बार फिर से डीन के आने के बाद निशाना साधा।

"पिछले हफ्ते तुमने मुझपर अटैक किया और इस बार शील्ड का मजाक उडाया। क्यों ना तुम रिंग में आकर मेरा सामना करो और मेरे सवालों का जवाब दो। 4 साल पहले मैंने जो कुछ किया, उसके बाद भी मुझमे ये कहने की हिम्म्त थी कि मैंने ऐसा क्यों किया। You really are a cold hearted B**** (तुम एक पत्थर दिल इंसान हो)। जिस रात रोमन रेंस ल्यूकीमिया की वजह से WWE छोड़कर गए और उसी रात तुमने ऐसा काम किया। मैं तुम्हारी जिंदगी को नर्क बना दूंगा।"

डीन एम्ब्रोज़ माइक लेकर एरीना में मौजूद थे लेकिन वो बिना कुछ कहे ही वहां से चले गए।

youtube-cover

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications