एलिमिनेशन चैंबर 2020 में छह फीमेल सुपरस्टार्स के बीच मैच होगा। जो इस मैच को जीतेगा वो रेसलमेनिया 36 में बैकी लिंच का सामना रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए करेगा। लेकिन इससे पहले इस हफ्ते होने वाले रॉ में एक बड़ा मैच होने वाला है। शायना बैजलर अपना डेब्यू रॉ में करेंगी और उनका मुकाबला असुका के साथ होगा। WWE ऑफिशियल वेबसाइट ने इस बात की जानकारी दी है। ये दोनों सुपरस्टार एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले मैच का हिस्सा भी है।यह भी पढ़ें: 4 बड़े कारणों से जॉन सीना को WrestleMania 36 में द फीन्ड के खिलाफ जीत मिलनी चाहिएAs first reported by @nypost, @QoSBaszler steps into the squared circle against @WWEAsuka tomorrow night on #RAW!https://t.co/eKLfs3CkWj— WWE (@WWE) March 1, 2020WWE रिंग में शायना बैजलर का बहुत बड़ा नाम है। NXT में उन्होंने जो काम किया है उसका ईनाम उन्हें दिया गया है। बैकी लिंच पर उन्होंने कुछ दिन पहले खतरनाक अटैक किया था। NXT में कोई भी ऐसा सुपरस्टार नहीं था जो उनसे जीत पाया। रिया रिप्ली ने अंत में उन्हेंं हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। असुका का भी NXT में बहुत बड़ा नाम रहा है। कुछ साल पहले WWE में कदम रखने से पहले NXT विमेंस टाइटल का रन उनका काफी अच्छा रहा था। मेन रोस्टर में भी असुका ने जबरदस्त काम किया है। विमेंस टैग टीम टाइटल को लेकर भी उनका शानदार टैलेंट सामने आया है।एलिमिनेशन चैंबर से पहले इस मैच में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल सकता है। खासतौर पर शायना बैजलर पहली बार रॉ रिंग में फाइट करेंगी। फैंस उन्हें देखना चाहेंगे। क्योंकि इसके बाद ये उम्मीदें जताई जा रही है कि एलिमिनेशन चैंबर मैच में उनकी ही जीत होगी और वो रेसलमेनिया में बैकी लिंच का सामना करेंगी। रॉ में इस हफ्ते होने वाले इस मैच में मजा आएगा। इस मैच में और भी सुपरस्टार्स दखल दे सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं