WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस एपिसोड में कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स को बुक किया गया। इसके अलावा WWE ड्राफ्ट का आयोजन हुआ और कई सुपरस्टार्स को इसका हिस्सा बनाया गया। Raw के एपिसोड के द्वारा ड्राफ्ट का समापन हो गया है। WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया।इसके साथ ही उन्होंने ड्राफ्ट पर भी ध्यान दिया। WWE ने ड्राफ्ट द्वारा Raw और SmackDown में कई सारे बदलाव किए हैं। दोनों शोज़ को कई नए चेहरे मिले जबकि कुछ रेसलर्स अपने पुराने ब्रांड में बने रहे। खैर, इस एपिसोड में WWE ने कुछ जगहों पर अपने फैंस को चौंकाया।ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट गेबल स्टीवसन को Raw में ड्राफ्ट किया गया। इसके अलावा कुछ NXT सुपरस्टार्स ड्राफ्ट का हिस्सा बने। फिन बैलर, बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और कार्मेला समेत कई सुपरस्टार्स Raw में शामिल हुए। इसके अलावा SmackDown में शेमस, रिज हॉलैंड, रिकोशे, जाया ली और शायना बैजलर ने कदम रखा।Raw के एपिसोड को लेकर सभी प्रशसंकों की प्रतिक्रियाएं अलग रही। हालांकि, ज्यादातर लोगों के बीच ड्राफ्ट का अंतिम दिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय था। हर एक फैन ने अलग-अलग विषयों पर बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। फैंस मुख्य रूप से गेबल स्टीवसन, नेओमी, जाया ली और बेली के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई दिए। खैर, इस आर्टिकल में Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंJosé María@jaldrete71It would be awesome if @HeymanHustle or @RealKurtAngle become the manager for @GableSteveson #wweraw @WWE8:46 AM · Oct 5, 2021It would be awesome if @HeymanHustle or @RealKurtAngle become the manager for @GableSteveson #wweraw @WWE(अगर पॉल हेमन या कर्ट एंगल Raw में गेबल स्टीवसन के मैनेजर बन जाएंगे तो यह शानदार चीज़ होगी।)Mark Golden@TheMarkGolden#RAWTalk It was a good #WWEDraft. There were enough great moves that both shows will feel fresh. #WWERaw #SmackDown8:42 AM · Oct 5, 2021#RAWTalk It was a good #WWEDraft. There were enough great moves that both shows will feel fresh. #WWERaw #SmackDown(यह WWE ड्राफ्ट काफी अच्छा रहा। कई अच्छे कदम उठाए गए जिससे दोनों शोज़ फ्रेश लगेंगे।)spooky mrivs 🎃@ohmaeganIt’s time to combine the Bloodline and Naomi now, @WWE #wweraw8:44 AM · Oct 5, 2021It’s time to combine the Bloodline and Naomi now, @WWE #wweraw(अब यह द ब्लडलाइन और नेओमी को साथ लाने का समय है।)Keith White@RealYungDub334@GableSteveson another Olympic gold medalist just joined the @WWE #WWERaw8:44 AM · Oct 5, 2021@GableSteveson another Olympic gold medalist just joined the @WWE #WWERaw(एक और ओलिंपिक ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट गेबल स्टीवसन ने हाल ही में WWE में कदम रखा।)Bella Twins ❤️🍪🩰🍷@BrieNikkiQueensI love #WWERaw tonight 🥰❤️8:46 AM · Oct 5, 202131I love #WWERaw tonight 🥰❤️(मुझे आज Raw पसंद आया।)Tom Castor@tomcastorWWECongratulations @XiaWWE!!!!#WWERAW #SmackDown #WWENXT twitter.com/wwe/status/144…WWE@WWE#WWENXT standout @XiaWWE is headed to #SmackDown!#WWEDraft8:47 AM · Oct 5, 2021223#WWENXT standout @XiaWWE is headed to #SmackDown!#WWEDraft https://t.co/um0xugjtbI1:49 AM · Oct 11, 2018Congratulations @XiaWWE!!!!#WWERAW #SmackDown #WWENXT twitter.com/wwe/status/144…(जाया ली को बधाई।)Simply HEEL@Wrestling__crewYou are missing today @itsBayleyWWE Get well soon ❤#WWERaw8:41 AM · Oct 5, 20212You are missing today @itsBayleyWWE Get well soon ❤#WWERaw https://t.co/sTB3HeLtZX(बेली, तुम्हें आज मिस किया जा रहा है। जल्दी ठीक हो जाओ।)