WWE: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें, ड्रू इस हफ्ते Raw में King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में फिन बैलर (Finn Balor) का सामना करने वाले थे। हालांकि, इस मैच को कैंसिल करते हुए रेड ब्रांड में फिन को नया प्रतिद्वंदी दिया गया। अब इसके पीछे के कारण का खुलासा हो चुका है।
Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को झटका देते हुए ऐलान किया कि मैकइंटायर मैच लड़ने के लिए फिट नहीं हैं और वो King of the Ring टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। पीयर्स ने कहा,
"मैं आपको एक बुरी खबर देना चाहता हूं। ड्रू मैकइंटायर आज कम्पीट करने के लिए मेडिकली क्लियर नहीं हैं। ड्रू को फिट नहीं होने की वजह से आज हार्टफोर्ड में मैच लड़ने की इजाजत नहीं दी गई है। उन्हें King of the Ring टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।"
ड्रू मैकइंटायर के King of the Ring टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद फिन बैलर को ऐसा लगा कि वो बिना मैच लड़े ही अगले राउंड में जगह बना लेंगे। हालांकि, एडम पीयर्स ने ड्रू की जगह जे उसो को फिन का नया प्रतिद्वंदी बना दिया। जे ने इस मुकाबले में बैलर को स्पीयर देकर पिन करते हुए अगले राउंड में जगह बनाई।
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर चोटिल होने के बावजूद Raw में नज़र आए
ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते Raw में हुए जे उसो vs फिन बैलर मैच के दौरान क्राउड से एंट्री करते हुए रिंगसाइड पर आ गए थे। जल्द ही, ड्रू बैकस्टेज चले गए और उन्होंने King of the Ring टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर निराशा जाहिर करने के बाद शो छोड़कर जाने का फैसला किया। इसके बाद सीएम पंक का सैगमेंट देखने को मिला।
उन्होंने इस सैगमेंट के दौरान मैकइंटायर पर जमकर तंज कसा और उन्हें लग रहा था कि पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जरूर वापस आएंगे। हालांकि, जब स्कॉटिश वॉरियर काफी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं आए तो पंक ने दावा किया कि ड्रू मैकइंटायर उनसे डरते हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि ड्रू की चोट कितनी गंभीर है और उन्हें इस इंजरी की वजह से कितने वक्त तक एक्शन से दूर रहना होगा।