WWE Raw में Drew Mcintyre vs Jey Uso: जानिए कौन से 3 तरीके हैं जिनसे इस जबरदस्त मुकाबले का अंत हो सकता है

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर और जे उसो
WWE Raw में होगा Drew Mcintyre vs Jey Uso मैच

Drew McIntyre vs Jey Uso: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और जे उसो (Jey Uso) इस हफ्ते हुए रॉ (Raw) में बैकस्टेज ब्रॉल हो गया था। यह लड़ाई उस समय हुई थी जब ड्रू ने आकर जे के इंटरव्यू में खलल डालने का प्रयास किया था और उनका मजाक बनाया था।

ड्रू और जे के बीच में एक पुराना इतिहास है। Survivor Series 2020 में जे के कारण ही ड्रू को चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उस समय मैकइंटायर और रोमन रेंस आमने-सामने थे। स्कॉटिश वॉरियर को जे का Raw में आना बिल्कुल भी पसंद नहीं था और इस बीच ड्रू को जे के साथ अपने पिछले सिंगल्स मुकाबले में जीत मिल चुकी है। इस हफ्ते Raw में हुई लड़ाई के कारण इन दोनों के बीच में एक मैच अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए घोषित किया जा चुका है। आइए देखते हैं वह तीन तरीके जिनसे यह मैच खत्म हो सकता है:

#3 WWE Raw में Drew Mcintyre को Jey Uso के खिलाफ मिलेगी क्लीन जीत?

ड्रू मैकइंटायर का हील वर्क बेहद अच्छा रहा है। वह एक बेहद अलग स्तर पर परफॉर्म कर रहे हैं। उनके प्रोमो बेहद अच्छे हो गए हैं, जिसकी वजह से वह अपने किरदार को और बेहतर तरीके से प्रदर्शित कर पा रहे हैं।

ड्रू को WWE Raw में काफी जीत मिली हुई हैं जिसकी वजह से उनका रिकॉर्ड बेहद बढ़िया है। उन्होंने Elimination Chamber 2024 से पहले कोडी रोड्स को भी पिन करके उनकी स्ट्रीक को तोड़ा था। इसी वजह से वो अपने मोमेंटम को बरकरार रखते हुए जे उसो को पिनफॉल के जरिए शिकस्त दे सकते हैं। वैसे भी सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच से पहले कंपनी उन्हें हार के लिए बुक नहीं करना चाहेगी।

#2 WWE Raw में Drew Mcintyre को हराते हुए अपने रिकॉर्ड को बेहतर कर सकते हैं Jey Uso

जे उसो ने पिछले साल Payback में वापसी करते हुए यह घोषणा की थी कि वह अब Raw का हिस्सा बन गए हैं। उन्हें इसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला था जिसमें उनके साथ कोडी रोड्स थे। उन्होंने यह टाइटल द जजमेंट डे से जीते थे और अक्टूबर में जे और कोडी इस चैंपियनशिप को फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ हार भी बैठे थे।

जे का Raw में आने के बाद से सिंगल्स मुकाबलों में जीत और हार का रिकॉर्ड कुछ ठीक नहीं है। जे उसो को हाल ही में आईसी चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें इस समय मोमेंटम की सख्त जरूरत है। मेन इवेंट जे अगर ड्रू को हराते हैं, तो WrestleMania से पहले उन्हें बहुत बढ़िया मोमेंटम मिलेगा।

#1 WWE Raw में Drew Mcintyre vs Jey Uso मैच में होगा Bloodline का दखल?

जे उसो ने WWE में जब से ब्लडलाइन का साथ छोड़ा है, उसके बाद से ही कई बार अपने भाइयों के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। जिमी उसो के कारण जे उसो को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप और आईसी चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ चुका है। अगले हफ्ते जब ड्रू और जे का मैच होगा, तो इसमें ब्लडलाइन के दखल की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है।

वैसे भी दोनों सुपरस्टार्स में से किसी को भी इस समय क्लीन हार के लिए बुक करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसी वजह से जिमी उसो एक बार फिर दखल देते हुए जे उसो की हार का कारण बन सकते हैं। इससे ड्रू को एक बार फिर जीत मिल जाएगी और कंपनी जे उसो vs जिमी उसो स्टोरीलाइन की तरफ एक कदम आगे बढ़ा सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now