Fans Happy Reaction Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। इस शो में बढ़िया मैच और सैगमेंट देखने को मिले। मुकाबलों की क्वालिटी बेहतरीन थी। इसके साथ ही गुंथर (Gunther) और जे उसो का सैगमेंट रोचक रहा। एजे स्टाइल्स और सीएम पंक के प्रोमो सैगमेंट भी तगड़े रहे। WWE ने विमेंस टैग टीम मैच और लोगन पॉल vs रे मिस्टीरियो द्वारा फैंस का दिल जीता। पिछले कुछ रेड ब्रांड के शो उतने खास नहीं थे लेकिन इस हफ्ते WWE ने बढ़िया तरह से वापसी की और अपनी छाप छोड़ी। फैंस ने एपिसोड की तारीफ की। इस आर्टिकल में हम Raw के शानदार एपिसोड को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।
WWE Raw के शानदार एपिसोड पर फैंस की अच्छी प्रतिक्रियाएं
(गुंथर ने जे उसो की हालत खराब कर दी, टैग टीम टाइटल मैच अच्छा था। लोगन पॉल vs रे मिस्टीरियो मैच ने प्रभावित किया, सीएम पंक ने धमाल किया, विमेंस टैग टीम मैच बढ़िया था, एजे स्टाइल्स ने प्रभावित किया और पेंटा का प्रोमो जबरदस्त था। WWE ने Raw के लगातार 5 अच्छे एपिसोड दे दिए हैं।)
(मैं यह नहीं सुनना चाहता कि WWE अच्छे मैच नहीं देता, क्योंकि हालिया शो रेसलिंग से पूरी तरह भरा हुआ था।)
(Raw का बढ़िया एपिसोड देखने को मिला। सभी मैच अच्छे थे और बीच में आए सैगमेंट भी काफी बढ़िया थे। शानदार चीजें हुई।)
(Raw का क्या शानदार शो देखने को मिला! हम Elimination Chamber की राह पर चल रहे हैं। हमें पता चला कि WrestleMania में जे उसो का सामना गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा।)
(लोगन पॉल प्रोफेशनल रेसलिंग के मामले में बहुत ही ज्यादा अच्छे हैं। यह शो बढ़िया और मनोरंजक रहा, जहां काफी सारे अच्छे मैच हुए।)
(यह काफी अच्छा मैच था। रे मिस्टीरियो 50 साल की उम्र में यह कर रहे हैं, जो शानदार बात है। दोनों लोगों की तारीफ बनती है।)
(लोगन पॉल का फिनिशर अच्छा है। यह मैच शानदार था। रे मिस्टीरियो अभी भी जबरदस्त हैं और लोगन पॉल रेसलिंग के मामले में काफी बढ़िया हैं, भले ही आप उनके बारे में कुछ भी महसूस करते हैं।)