Fans Happy Reaction Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने शो में दो चैंपियनशिप मुकाबले बुक किए और दोनों ही बेहद अच्छे रहे। इसके अलावा कुछ प्रोमो देखने को मिले। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस का सैगमेंट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। इसके साथ ही मेन इवेंट में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का बियांका ब्लेयर और नेओमी को हराकर चैंपियनशिप जीतना भी पसंद किया गया। मेन इवेंट में हुए इस मैच को देखकर फैंस गदगद हो गए और WWE की तारीफों के कसीदे गढ़ दिए। इस आर्टिकल में हम Raw को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालेंगे।
WWE Raw का मेन इवेंट और लगभग पूरा शो फैंस को पसंद आया
(मेन इवेंट अच्छा था। मुझे बहुत अच्छा लगता है, जब विमेंस स्टार्स इस तरह से प्रभावित करती हैं। मैं टाइटल चेंज की उम्मीद नहीं लगा रही थीं और लग रहा है कि उन्होंने जेड कार्गिल की स्टोरीलाइन को लेकर प्लान ड्रॉप कर दिया है लेकिन देखना होगा। नई चैंपियंस को बधाई।)
(पिछले कुछ समय में सबसे बेस्ट Raw रहा। इन-रिंग एक्शन के अनुसार से बढ़िया शो रहा, जहां स्टोरीलाइन के हिसाब से भी काफी कुछ हुआ। लगभग सभी चीजें इस शो पर हिट रहीं। इसे 10 में से 8.5 अंक मिलेंगे।)
(ईमानदारी से बताऊं, तो काफी अच्छा मेन इवेंट देखने को मिला। विमेंस स्टार्स चमक रही हैं और यह अच्छी बात है। लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को बधाई।)
(क्या शानदार मैच रहा! यही चीज हम विमेंस डिवीजन में देखना चाहते हैं। यह टैग टीम मैच एक अच्छी शुरुआत है। अब सभी को टैग टीम डिवीजन में मौके दीजिए। हर हफ्ते चैंपियन को चैलेंजर दीजिए, क्योंकि आपके पास तीन अलग-अलग ब्रांड हैं।)
(मैंने जितना सोचा था, Raw का एपिसोड अंत में उससे थोड़ा बेहतर ही रहा। मेन इवेंट अच्छा था और इसने एक तरह से शो को बचाया। कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का प्रदर्शन अच्छा था। कुछ ऐसा ही विमेंस आईसी टाइटल मैच के लिए भी कहा जा सकता है। बचा हुआ शो भूलने लायक था। मैं इस एपिसोड को 5 में से 2.5 स्टार्स दूंगा।)