रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इसे WWE का सबसे अच्छे एपिसोड तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन Raw ने जरूर ही बेहतर काम किया। WWE दिग्गज सालों बाद Raw में मैच लड़ते हुए नजर आए थे। साथ ही चैंपियनशिप मैच देखने को मिला वहीं NXT सुपरस्टार का डेब्यू भी हुआ और उन्हें बड़ी जीत मिली।शो की शुरुआत में शेमस ने ड्रू मैकइंटायर को धोखा दिया। इस भी नजर आए थे और बॉबी लैश्ले ने रिडल की बुरी हालत कर दी थी। मुस्तफा अली को जेवियर वुड्स से बड़ी हार मिली। मिज़ टीवी सैगमेंट में बैड बनी नजर आए थे। मिज़ पर हमला करने के बाद डेमियन प्रीस्ट का उनसे मैच हुआ और उन्हें यहां जीत मिली।ये भी पढ़ें- WWE Raw, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 1 फरवरी 2021हर्ट बिजनेस ने लूचा हाउस पार्ट को हराया और अपने Raw टैग टीम टाइटल्स को रिटेन कर लिया। नेओमी और लाना ने ट्रिपल थ्रेट विमेंस टैग टीम मैच जीता और उनके आपस अब टैग टीम टाइटल्स के लिए मौका होगा। एलेक्सा ब्लिस ने निकी क्रॉस को पराजित किया। एलेक्सा ब्लिस की वजह से रैंडी ऑर्टन को ऐज के खिलाफ हार मिली। Raw का एपिसोड फैंस के बीच काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहा। इसलिए आइए Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:I say it every week....@AlexaBliss_WWE is the highlight of the show. #WWERaw— Dave Boyce (@DaveBoyce) February 2, 2021(मैं कहूंगा कि हर हफ्ते एलेक्सा ब्लिस शो का मुख्य आकर्षण रहती हैं।)#WWERaw was great seeing #Carlito back and what looks to be a potential new gimmick with his lack of an apple during his entrance— xAssassins Lord (@xassassinsswef) February 2, 2021(कार्लिटो को Raw में देखना जरूर ही बढ़िया रहा और लगता है कि उनका ये नया गिमिक ह सकता यही क्योंकि एंट्रेंस के दौरान उनके पास सेब नहीं था।)ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: द फीन्ड के साथी के मुंह से निकला खून, 10 साल बाद दिग्गज की वापसी, ऐज ने मचाया बवालThis Raw episode was good I like it so very much. #WWERaw— Javier Morales (@JavierjrTV) February 2, 2021(Raw का एपिसोड अच्छा था और मुझे ये काफी ज्यादा पसंद आया।)#WWERaw was really good tonight— Jordan (@97Titans) February 2, 2021(Raw का एपिसोड काफी अच्छा था।)#WWERaw was great!! pic.twitter.com/W96vp9e0uE— Adrian (@Adrian_L113) February 2, 2021(Raw का एपिसोड बढ़िया था!)Edge is truly the best in the world! #WWERaw— simba___ (@simbaacoco) February 2, 2021(ऐज एक असली बेस्ट इन द वर्ल्ड है!)My @ArcherOfInfamy is here😍😍😍 for the love of god...please use him to his potential #WWERaw— 🤍 (@sharkgirl_13) February 2, 2021(डेमियन प्रीस्ट Raw में आ गए। भगवान के लिए....उन्हें उनकी क्षमता तक उपयोग करें।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।