Raw का एपिसोड ठीक रहा। हैल इन ए सैल में WWE ने शानदार चीज़ें तय की थी और इसके चलते हर कोई Raw के एपिसोड के लिए उत्साहित था। WWE ने शो की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर से की थी वहीं अंत में एक नई दुश्मनी आगे बढ़ते हुए नजर आयी। इसके अलावा फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला।इसके साथ ही मिस्टर मनी इन द बैंक और मैकइंटायर का मैच हुआ। साथ ही सर्वाइवर सीरीज के लिए कई मुकाबलों की घोषणा होते हुए नजर आयी। रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन का जबरदस्त मैच होगा। इसके साथ ही Raw विमेंस चैंपियन और SmackDown विमेंस चैंपियन आमने-सामने आएगी।ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 26 अक्टूबर 2020टैग टीम चैंपियंस भी पीपीवी में आपस में भिड़ेंगे। WWE ने सही मायने में शो को अच्छा बनाने की कोशिश की लेकिन कुछ चीज़ों से फैंस काफी ज्यादा निराश नजर आए। हर एक फैन की Raw को लेकर अलग प्रतिक्रिया रही। इसलिए आइए Raw को लेकर फैन की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।WWE Raw को लेकर प्रतिक्रियाएं:I really don't understand how NXT, the winning brand from last year's Survivor Series won't be making it to this year's Survivor Series!? That piss me off BIG TIME!!! #WWERaw #WWE— Quincy Brown (@QuincyB1988) October 27, 2020(मुझे समझ नहीं आता कि पिछले साल सर्वाइवर सीरीज की विजेता NXT इस बार सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं है? ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया।)@WWESheamus vs @SuperKingofBros was refreshingly hard hitting and hard fought good stuff #WWERaw— Knockouts & 3 Counts (@ko3cpod) October 27, 2020(शेमस और मैट रिडल ने हार्ड हीटिंग और जबरदस्त फाइट दिखाई।)That was a weird, abrupt ending to #WWERaw— All praise be to God! (@ERChuck) October 27, 2020(Raw का काफी अजीब और खराब अंत देखने को मिला।)One thing that’s always been a disconnect for me for #SurvivorSeries is a sense of purpose. Maybe some Royal Rumble advantages to the brand that wins?#WWERAW— BLM | | GORMS™️ (@Eb3nezer_a) October 27, 2020(एक चीज़ जिसने मुझे सर्वाइवर सीरीज से हमेशा अलग रखा है और पता नहीं चलता इसका मकसद क्या है। इसमें जिस ब्रांड को जीत मिलेगी उसे रॉयल रंबल में फायदा होगा, वो ऐसा कुछ कर सकते हैं?)#WWERaw disappointed me tonight...— 🥀💛✨ (@mandyrosection) October 27, 2020(Raw ने मुझे निराश किया)This show was so boring I don’t even know what to make my title for the review 🤣🤣 #WWERaw— Joseph Conlin (@conlin_joseph) October 27, 2020(शो इतना बुरा था कि मेरे पास रिव्यु बनाने के लिए टाइटल भी नहीं है।)Man Lexi new theme hitting all types of levels #WWERaw 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥— Johnathan Holiday #BlackLivesMatter (@DaRealBeezyJay) October 27, 2020(एलेक्सा का नया थीम सॉन्ग हर लेवल पर हिट कर रहा है।)They really should go back to #WWERaw being only 2 hours.— Bryan Zabicki (@BZ_120) October 27, 2020(Raw को एक बार फिर 2 घंटे का हो जाना चाहिए।)The end of Raw was horrible. No reason for Drew to be involved in a Fiend/Orton Feud.. #WWERaw— Jack of No Trades (@KingJackal229) October 27, 2020(Raw का अंत खराब रहा। फीन्ड और ऑर्टन की फ्यूड में उनका आने का कोई अर्थ नहीं था।)ये भी पढ़ें:- Survivor Series के लिए रोमन रेंस के मैच का हुआ ऐलान, पुराने दुश्मन से होगा खतरनाक मुकाबला