हैल इन ए सैल पीपीवी बाद हुए WWE Raw के एपिसोड का समापन हो चुका है। Raw के इस हफ्ते के शुरूआत ड्रू मैकइंटायर ने की। शो में सर्वाइवर सीरीज के लिए कई मैचों के ऐलान किया गया। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस बनाम WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के बीच धमाकेदार मैच बुक किया गया है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 26 अक्टूबर 2020
इसके अलावा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स का मैच रॉ विमेंस चैंपियन असुका के खिलाफ बुक हुआ है। सर्वाइवर सीरीज के लिए तीसरा मैच रॉ टैग टीम चैंपियन द न्यू डे बनाम स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन स्ट्रीट प्रॉफि्टस के बीच देखने को मिलेगा।
रॉ के एपिसोड की खास बात सर्वाइवर सीरीज के लिए मुकाबलों की बुकिंग रही। इसके अलावा शो में कुछ मुकाबले भी देखने को मिले जो सामान्य थे। सर्वाइवर सीरीज के लिए मुकाबलों के ऐलान के बाद फैंस को अब इस पीपीवी का इंतजार है।
फिलहाल अभी समय है हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी शो के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर नज़र डालने का, तो आइए नजर डालते हैं Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर: