WWE Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। शो की शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने शानदार प्रोमो से की। इसके साथ ही 24/7 चैंपियनशिप के लिए कुछ शानदार सैगमेंट देखने को मिले। कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने तबाही मचाई। हर्ट बिजनेस ने कमाल दिखाया और बड़ा मैच जीता।सैथ रॉलिंस और मर्फी आखिर अलग हुए। दोनों ने एक-दूसरे पर केंडो स्टिक द्वारा बदला लिया। अलाया मिस्टीरियो भी यहां मर्फी को बचाने आयी। इसके साथ ही लंबे इंतजार के बाद रेट्रीब्यूशन के लीडर के बारे में पता चला। दरअसल, वो सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि अली थे। उन्होंने हर्ट बिजनेस पर बुरी तरह हमला किया।ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: 5 अक्टूबर 2020नाया जैक्स और शायना बैजलर ने शानदार तरीके से चैंपियनशिप मैच में टाइटल डिफेंड किया। मेन इवेंट में जबरदस्त टैग टीम मैच भी हुआ। इस दौरान काफी सारी चौंकाने वाली चीज़ें हुई। ड्रू मैकइंटायर को रैंडी ऑर्टन ने पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई। Raw के एपिसोड में काफी सारी चीज़ें हुई लेकिन अली और रेट्रीब्यूशन का विषय काफी ज्यादा चर्चा में रहा। आइये जानते हैं किस तरह से फैंस की प्रतिक्रियाएं रही।WWE Raw को किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलीं:#WWERaw#RETRIBUTION@AliWWE Is the leader of this group aww Loving it pic.twitter.com/5T6RDlNNJC— Maya Kareem🇵🇸🇮🇪🇬🇷🇸🇾 also married (@MayaroseKareem1) October 6, 2020(अली रेट्रीब्यूशन के लीडर है, मुझे ये पसंद आया।)This 1000% should've ended #WWERaw . I'm pretty sure no one gave two shits about that 6-Man Tag. https://t.co/PQBipH1mZ5— Davis (@iAmDavis2093) October 6, 2020(इस चीज़ ने Raw का अंत करना चाहिए था। मुझे पक्का लगता है कि किसी को टैग टीम मैच की परवाह नहीं होगी।)I wasn't expecting a great #WWERaw oh boy I was wrong! This show was great loved ali being the leader of Retribution— Ace And His Familia Vlogs (@Ace69GamerVlogs) October 6, 2020(मैंने Raw से अच्छे एपिसोड की उम्मीद नहीं की थी, मैं गलत था! शो काफी बढ़िया था। अली का रेट्रीब्यूशन का लीडर होना शानदार रहा।)ALI IS THE LEADER OMG OMG OMG I KNEW IT I KNEW IT HE IS THE HACKER OMG!! #Retribution #WWERaw @AliWWE— ♡T-Bar aka Dijakovic♡ (@PeepByChristian) October 6, 2020(अली लीडर है। मुझे पता था। वो हैकर है।)Yesssss now this is getting interesting 🤩💯 #ChaseTheLight #Retribution #WWERaw https://t.co/ghQW0PT5fA— J-U-S-T-I-N (@bigboii_jayy) October 6, 2020(अब ये चीज़ रोचक होते जा रही हैं।)Absolutely did not see this coming.#WWERaw https://t.co/SROUV2A1as— et III. (@izzianii) October 6, 2020(किसी ने ऐसा होते हुए नहीं सोचा था।)Well this is an interesting development #WWERaw #Retribution pic.twitter.com/kpd2KacRZ1— WrestleFirstTalkLater (@wrestlefirst) October 6, 2020(Raw में ये एक रोचक पड़ाव है।)Every new generation must rewrite history in its own way. #WWERaw @AliWWE pic.twitter.com/zpUjq2ATWO— Uce (@TribalChiefUce) October 6, 2020(हर एक नई पीढ़ी को अपने अनुसार इतिहास लिखना चाहिए।)Now this became interesting...#WWERaw https://t.co/FmEt4HMrGP— BLM | | GORMS™️ (@Eb3nezer_a) October 6, 2020(अब ये चीज़ रोचक बनी।)RandyOrton pinned the WweChampion #WWERAW— SethRollinsGuy🔥 (@UndisputedEra26) October 6, 2020(रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियन को पिन किया।)This was unexpected. At least I'm happy for @AliWWE, #WWE finally doing something with him.😮😮😮#Retribution #WWERaw https://t.co/63hQppuSxO— Anjo Abuel (@AnjoKeMo) October 6, 2020(किसी ने ऐसा नहीं सोचा था। कम से कम मैं अली के लिए खुश हूँ। WWE आखिर उनके लिए कुछ तो कर रहा है।)Love Ali being revealed as the Leaderof Retribution #WWERAW— Obsoletecat (@Obsoletecat) October 6, 2020(अली का रेट्रीब्यूशन के लीडर के रूप में सामने आना जबरदस्त था।)