WWE: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ट्रिपल एच (Triple H) ने वापसी करते हुए बहुत बड़ा ऐलान किया था। पहले उन्होंने एडम पीयर्स (Adam Pearce) को रॉ (Raw) का जनरल मैनेजर नियुक्त किया, वहीं दूसरी ओर स्मैकडाउन (SmackDown) के जनरल मैनेजर का पद निक एल्डिस (Nick Aldis) को दिया था। अब पीयर्स ने SmackDown में पॉल हेमन (Paul Heyman) के साथ काम ना कर पाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।The Bump को दिए इंटरव्यू में एडम पीयर्स ने पॉल हेमन के साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए कहा:"मुझे खासतौर पर पॉल हेमन के साथ वो शब्दों का आदान-प्रदान याद आएगा जिसे WWE यूनिवर्स देख नहीं पाता था। SmackDown में हमारे बीच कुछ मौकों पर बहस होती दिखाई गई थी, लेकिन हम अक्सर कई विषयों पर चर्चा करते रहते थे। मुझे शायद उन्हीं चर्चाओं की खूब याद आने वाली है।" View this post on Instagram Instagram Postपीयर्स ने बैकस्टेज घटित होने वाली बातों का जिक्र किया है। पॉल हेमन ऑन-स्क्रीन द ब्लडलाइन के मैनेजर हैं, लेकिन वो अक्सर क्रिएटिव टीम को नए-नए आइडिया देते रहते हैं। दूसरी ओर पीयर्स कंपनी में एक ऑन-स्क्रीन मैनेजर होने के अलावा ट्रेनर और प्रोड्यूसर के रूप में भी काम करते हुए नज़र आते हैं।जनरल मैनेजर के रूप में Adam Pearce ने पहले WWE Raw एपिसोड में कई घोषणाएं कीइस हफ्ते Raw में एडम पीयर्स पहली बार ऑफिशियल रूप से जनरल मैनेजर के रूप में दिखाई दिए, जहां उन्होंने ऑन-स्क्रीन कई फैसले लिए थे। उन्होंने अगले हफ्ते के लिए NXT विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और इंडी हार्टवेल के बीच मैच का ऐलान किया था, जिसमें बैकी का टाइटल दांव पर लगा होगा। View this post on Instagram Instagram Postपीयर्स ने इसके अलावा Crown Jewel 2023 के लिए एक चैंपियनशिप मैच की पुष्टि भी की, जहां विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को फैटल-5-वे मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। इस मुकाबले में रिप्ली को नाया जैक्स, शेना बैज़लर, ज़ोई स्टार्क और राकेल रॉड्रिगेज़ की चुनौती से पार पाना होगा।अब देखना दिलचस्प होगा कि SmackDown में निक एल्डिस, जनरल मैनेजर के रूप में क्या नए फैसले लेते हुए नज़र आते हैं। इतना जरूर है कि WWE के दोनों ब्रांड्स को जनरल मैनेजर दिए जाने से स्टोरीलाइंस काफी दिलचस्प मोड़ ले सकती हैं।